मेथी मटर मलाई (Methi matar malai recipe in Hindi)

Swati Garg
Swati Garg @cook_27116751
Vadodara

#sf
सर्दियों मे बाजार मे ताज़ी मेथी मिलनी शुरू हो जाती है । मेथी आलू की सब्ज़ी तो सब बनाते है। आज हम कुछ अलग मेथी मटर मलाई बनाएंगे ये स्वाद मे बहुत रिच फ्लेवर की होती है। तो शुरू करते है बनाना विंटर की स्पेशल सब्ज़ी मेथी मटर मलाई।

मेथी मटर मलाई (Methi matar malai recipe in Hindi)

#sf
सर्दियों मे बाजार मे ताज़ी मेथी मिलनी शुरू हो जाती है । मेथी आलू की सब्ज़ी तो सब बनाते है। आज हम कुछ अलग मेथी मटर मलाई बनाएंगे ये स्वाद मे बहुत रिच फ्लेवर की होती है। तो शुरू करते है बनाना विंटर की स्पेशल सब्ज़ी मेथी मटर मलाई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममेथी(बारीक़ कटी हुई)
  2. 1/2 कपहरे मटर के दाने
  3. 1/2 कपमलाई
  4. 2 टेबल स्पूनतेल
  5. 1 टी स्पूनदेसी घी
  6. 1/2 टीस्पूनजीरा
  7. 1चुटकीहींग
  8. 1टमाटर
  9. 1प्याज
  10. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम मेथी को बारीक़ काट कर धो लेंगे।

  2. 2

    ताज़ी मटर हो तो उबाल ले अगर फ्रॉजन मटर है तो रहने दे ।

  3. 3

    अब गैस पर कड़ाई रखें और उसमे एकचम्मचघी डाले उसके बाद मेथी डाल कर 1 मिनट. के लिए पका ले। फिर गैस बंद कर दे और एक प्याले मे निकाल ले।

  4. 4

    टमाटर की प्यूरी बना ले। और प्याज़ को बारीक़ कट कर ले।

  5. 5

    अब उसी कड़ाई को गरम करें उसमे 2 टेबल स्पून तेल डाले फिर जीरा डाले, सारे मसाले डालकर भून ले फिर मटर डालकर अच्छे सें सबको भून लेंगे।

  6. 6

    फिर मेथी डाल दे ।

  7. 7

    अब मलाई डाल दे और अच्छे सें सबको मिक्स कर ले।

  8. 8

    सब्ज़ी को 5-6 मिनट तक ढककर अच्छे सें पका ले।

  9. 9

    लीजिये तैयार है । मेथी मटर मलाई इसे गरमा गरम चपाती या परांठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Garg
Swati Garg @cook_27116751
पर
Vadodara

Similar Recipes