मेथी मटर मलाई (Methi Matar malai recipe in Hindi)

Pratima Pradeep
Pratima Pradeep @pratima_parisha
Azamgarh

#win
#week1
#Dc #week1
सर्दियों का मौसम और तरह तरह की ताजी हरी सब्जियां ,टमाटर, मटर जब मिलते हैं तो सब्जी खाने और बनाने दोनों में मजा आता है,आज मैंने इन्हीं के उपयोग से शाही मेथी मटर मलाई बनाई है।

मेथी मटर मलाई (Methi Matar malai recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#win
#week1
#Dc #week1
सर्दियों का मौसम और तरह तरह की ताजी हरी सब्जियां ,टमाटर, मटर जब मिलते हैं तो सब्जी खाने और बनाने दोनों में मजा आता है,आज मैंने इन्हीं के उपयोग से शाही मेथी मटर मलाई बनाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
6 सर्विंग
  1. 1 कपताजी हरी मटर
  2. 1. 1/2 कप मेथी की पत्तियां
  3. 1/2 कपमलाई
  4. 1 कपदूध
  5. 2बडा प्याज़ बारीक कटा
  6. 2बडा टमाटर बारीक कटा
  7. 8-10काजू
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  9. 1 छोटा चम्मचसब्जी मसाला
  10. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/4 छोटा चम्मचगरम मसाला
  13. 2बडी इलायची
  14. 1 चुटकीहींग
  15. 1 छोटा चम्मचजीरा
  16. 2 छोटा चम्मचशुगर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 2 बडा चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सामग्री एकत्रित कर लें, मेथी की पत्तियां साफ करके बारीक काट लें

  2. 2

    कढ़ाई में एक बड़ा चम्मच घी डालकर गरम करेंहींग डालकर,बड़ी इलायची और जीरा डालकर चटकाएं, काजू डालकर हल्का भूनकर कट एक प्याज़ डालकर गुलाबी होने तक भूनें

  3. 3

    कटे टमाटर डालें,एक चौथाई चम्मच नमक और सारे मसाले डालकर ढककर टमाटर गलने तक पकाएं

  4. 4

    जब तक टमाटर पक रहा है एक पैन में उबलते पानी में एक छोटा चम्मच शुगर और एक चौथाई चम्मच नमक डालकर मटर डालकर नरम होने तक उबालें,उबली हुई मटर को आइस क्यूब के साथ पानी में डालकर ठंडा करें इस तरह मटर का रंग बहुत सुंदर रहता है

  5. 5

    एक तरफ दूसरी कढ़ाई में आधा चम्मच तेल या घी डालकर कटी हुई मेथी पत्तियों को डालकर थोड़ा नमक डालकर बीच बीच में चलाते हुए पत्तियों को नरम होने तक पकाएं

  6. 6

    टमाटर और मसाले वाला मिश्रण भी चलाकर मिलाएं,गैस बंद करके मिश्रण ठंडा होने दें,ठंडा होने पर मिक्सी में बारीक पीस लें

  7. 7

    अब पुनः कढ़ाई में बचा हुआ घी डालकर पिसा हुआ मिश्रण डालकर लगातार चलाते हुए तेल छोड़ने तक भूनें,

  8. 8

    अब मटर और मेरी डालकर अच्छी तरह मिलाएं,ऊपर से थोड़ा थोड़ा दूध डालते हुए मिलाएं, आवश्यकता हो तो एक कप पानी भी डालकर अच्छी तरह पकाएं

  9. 9

    जब सब्जी पककर गाढ़ी हो जाये तो मलाई, स्वादानुसार नमक और एक छोटा चम्मच शुगर डालकर मिलाएं

  10. 10

    थोड़ा देर और पकाकर गैस बंद कर दें, लिजिए तैयार है शाही मेथी मटर मलाई,आप इसे रोटी,पूरी,पराठे या चावल के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pratima Pradeep
Pratima Pradeep @pratima_parisha
पर
Azamgarh
मुझे तरह तरह की रेसिपी बनाना ,और लोगों को खिलाना बहुत पसंद है,मैं नई रेसिपी के साथ साथ दादी नानी की रेसिपी भी खुब बनाती हुं ,खाना बनाना मेरा एक मनपसंद शौक है 😊❤️
और पढ़ें

Similar Recipes