भरवा बैंगन (Bharva baingan recipe in Hindi)

Kavita Pardasani
Kavita Pardasani @cook_21116535
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोछोटे बैंगन
  2. 2टमाटर
  3. 2प्याज
  4. 6-7 कली लहसुन
  5. 1 इंच अदरक
  6. 2हरी मिर्च
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. स्वाद अनुसारलाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 1/4 चम्मचहल्दी
  11. 4 चम्मचतेल
  12. 1/2 कपपानी
  13. 1 चुटकीहींग
  14. 1 1/4 चम्मचजीरा
  15. जरूरत के अनुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बैंगन को धो करके उसके बीच में से दो कट लगाने हैं लेकिन हमें उसे पूरा नहीं काटना है साबुत ही रखना है जैसा की चित्र में है अब एक कटोरी में स्वाद अनुसार नमक स्वादानुसार लाल मिर्च आधा धनिया पाउडर और आधी हल्दी लेकर मिक्स करें

  2. 2

    और बैंगन के बीच में यह मसाला भरे टमाटर प्याज़ हरी मिर्च लहसुन और अदरक को मिक्सी के जार में पीसकर पेस्ट बना लें अब एक कुकर में तेल गरम करें उसमें पहले जीरा डालें फिर हींग डालें उसके बाद में प्याज़ लहसुन अदरक हरी मिर्च और टमाटर वाला पेस्ट डाल दे

  3. 3

    7 से 8 मिनट तक ग्रेवी को पकाएं जब ग्रेवी अच्छी तरह से पक जाए तब उसमें स्वाद अनुसार नमक लाल मिर्च हल्दी और धनिया पाउडर मिलाएं और एक मिनट तक लो फ्लेम पर पकाएं अब इसके अंदर आधा कप पानी डाल दे और अच्छी तरह से मिलाकर मसाला भरे हुए बैंगन इसमें धीरे-धीरे डालें

  4. 4

    और सब को अच्छी तरह से मिक्स करके कुकर का ढक्कन बंद करके एक या दो सिटी लगवाएं और गैस को लो से मीडियम फ्लेम पर ही रखना है गैस को तेज रखने पर बैंगन बिल्कुल मैश हो जाएंगे दो सिटी आने से पहले ही गैस बंद कर दे बस तैयार है हमारी भरवा बैंगन सब्जी इसे चपाती हैं पराठे के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Pardasani
Kavita Pardasani @cook_21116535
पर

Similar Recipes