नेट दोसा (Net Dosa recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपचावल का आटा
  2. 1/2 कपमैदा
  3. 1 टी स्पूननमक
  4. 1 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  5. आवश्यकतानुसारपानी
  6. आवश्यकतानुसारतेल सेकने के लिए
  7. फिलिंग के लिए -
  8. 4बड़े आलू उबले और मैश किये
  9. 1 टेबल स्पूनतेल
  10. 1 टी स्पूनराई
  11. 6-7करी पत्ते
  12. 2 बड़े चम्मचप्याज़ बारीक़ कटा
  13. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  14. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  15. 1 टी स्पूननमक
  16. 1/2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 टी स्पूनचाट मसाला पाउडर
  18. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक़ कटा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पैन में तेल गर्म करें, राई और करी पत्ता डालकर चटकने दें,कटा प्याज़ डालें और गुलाबी होने तक भूनें, सभी मसाले डालें और भूनें, अब आलू डालें और अच्छे से मिलाये अब हरा धनिया मिलाये और आंच से उतार लें. इसे ठंडा होने दें।

  2. 2

    एक कटोरे में चावल का आटा और मैदा लें, इसमें नमक डालें और पानी मिलाकर चीला जैसा घोल बनाएं। कुछ देर इसे रखें. बनाने से पहले इसमें बेकिंग सोडा मिलाये.

  3. 3

    नॉनस्टिक तवा गर्म कर उस पर थोड़ा तेल फैलाएं, अब घोल को किसी पाइपिंग बैग या सॉस बॉटल में भर कर तवे पर नेट बनाएं और इसके चारों तरफ थोड़ा तेल डालें और मध्यम आंच पर गोल्डन सेके. आप चाहे तो पलट कर दूसरी तरफ भी सेक लें.

  4. 4

    अब फिलिंग का दोसा की लम्बाई जितना एक रोल बनाएं और डोसे पर रखकर डोसे को फोल्ड कर लें. बच्चे इसे टमाटर सॉस के साथ खाना बहुत पसंद करेंगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes