चीज़ पास्ता (Cheese pasta recipe in Hindi)

Shikha Porwal
Shikha Porwal @cook_24609405
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
4 लोग
  1. 500 ग्रामपास्ता
  2. 50 ग्राममैदा
  3. 1 गिलास दूध
  4. 2चीज़ क्यूब
  5. 2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  6. 2 चम्मचपिसी काली मिर्च
  7. 50 ग्रामबटर
  8. 1 कपगाजर, हरी शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च, पीली शिमला मिर्च, कॉर्न
  9. 1/2 कटोरीबेबी कॉर्न, ब्रोकोली
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 50 ग्रामपनीर

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में बटर डालें फिर मैदा डालो 2 मिनट मैदा भूंजने के बाद दूध डालें नमक और काली मिर्च डालें

  2. 2

    अब इसमें चीज़ डालें और लगातार चलाते रहें अब व्हाइट सॉस तैयार है

  3. 3

    एक बड़े बर्तन में पानी उबालने रख दें पानी उबालने के बाद उसमें पास्ता डाल दे और थोड़ा नमक डालें

  4. 4

    अब सारी सब्जियां पतली पतली काटलें अब सब्जियों को बटर में फ्राई कर लें अब इसमें नमक,काली मिर्च,चिली फ्लेक्स और ऑरेगैनो डाल लें

  5. 5

    अब व्हाइट सॉस में सारी सब्जियां डालें और पास्ता डालकर चला लें

  6. 6

    अब पास्ता सर्व करने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shikha Porwal
Shikha Porwal @cook_24609405
पर

Similar Recipes