लौकी रबड़ी खीर (Lauki Rabri Kheer recipe in Hindi)

Sapna sharma
Sapna sharma @cook_23779112
Bilaspur

#Goldenapron3
#Week24
gourd
यह लौकी रबड़ी खीर खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट है।मेरे बच्चे लौकी बिल्कुल पसंद नहीं करते पर ये खीर उन्हें बहुत पसंद आई झटपट ही फिनिश कर गए।

लौकी रबड़ी खीर (Lauki Rabri Kheer recipe in Hindi)

#Goldenapron3
#Week24
gourd
यह लौकी रबड़ी खीर खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट है।मेरे बच्चे लौकी बिल्कुल पसंद नहीं करते पर ये खीर उन्हें बहुत पसंद आई झटपट ही फिनिश कर गए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
2 लोगो के लिए
  1. 250 ग्रामलौकी(कद्दूकस की हुई)
  2. 1 लीटरदूध
  3. 6 टी स्पूनदेसी घी
  4. 1 कटोरीशक्कर (100 ग्राम)
  5. 1/3 टी स्पूनइलायची पाउडर
  6. 1 चुटकीपीली फूड कलर
  7. आपकी पसंद अनुसार ड्राई फ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    रबड़ी बनाने के लिए १/२ लीटर दूध को भारी तले के बर्तन में डालकर गैस पर उबलने रख दे।इसे बीच बीच में चारो तरफ से चलाते रहे।

  2. 2

    अब इसमें ४ टी स्पून शक्कर और फूड कलर मिक्स कर ले और लगातार चलाते रहे। अच्छी तरह गाढ़ा हो जाने पर गैस बंद कर दे।

  3. 3

    दूसरी तरफ गैस पर एक पैन गरम होने रख दे।उसमे घी गरम करें और किसा हुआ लौकी डालकर धीमी आंच पर भूनते जाए।

  4. 4

    लौकी को लगातार चलाते जाए। जबतक उसका पूरा पानी निकलना ना बंद हो जाए।लगभग ५-६ मिनट तक।

  5. 5

    अब लौकी भून जाने पर उसमे हल्का गुनगुना दूध मिला ले।और लगातार चलाएं।१-२ मिनट ढककर पकने दे।

  6. 6

    अब इसमें ५ चम्मच शक्कर,३-४ चम्मच रबड़ी और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स मिला ले।और चारो तरफ अच्छे से चलाते जाए।

  7. 7

    थोड़ा पक के गाढ़ा हो जाने पर गैस बंद कर दे।

  8. 8

    अब एक कटोरी में खीर निकाल ले ।उसमे ऊपर से दो चम्मच रबड़ी और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करे।😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sapna sharma
Sapna sharma @cook_23779112
पर
Bilaspur
keep trying to learn to make something new😊
और पढ़ें

Similar Recipes