स्वीट कॉर्न सूप (sweet corn soup recipe in HIndi)

Pratima Raj
Pratima Raj @cook_22184859
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्वि
  1. 1 कटोरीस्वीट कॉर्न
  2. 1गाजर बारीक कटी हुई
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 2लहसुन की कली बारी कटिंग
  6. 2 इंचअदरक बारीक कटी हुई
  7. 50 ग्रामबारीक कटी हुई बींस
  8. 2 चम्मचबटर
  9. 1/2 चम्मचगोलकी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  11. 1/2चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचचाट मसाला
  13. 1 चम्मचकाला नमक
  14. 2 चम्मचकोर्न्फ्लौर
  15. 1 चम्मचधनिया पत्ती
  16. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले स्वीट कॉर्न को मिक्सी जर वर्ल्ड में पीस लेंगे फिर सारे मटेरियल को बारीक कट करके रख लेंगे

  2. 2

    फिर एक पैन लेंगे और उसे हाई फ्लेम गैस पर चढ़ाएंगे स्पेन में बदल डाले बटर जब मेल्ट हो जाए तो उसमें गार्लिक अदरक पहले 23 सेकंड भूमने के बाद गाजर बींस प्याज़ हरी मिर्च दाल करके 2 मिनट तक फ्राई करें फिर उसके बाद पिसे हुए स्वीट कॉर्न को उसमें डालेंगे

  3. 3

    और थोड़ी सी जो बची हुई स्वीट कॉर्न को भी उस में डालेंगे अब धीरे-धीरे उसमें 1 लीटर तक पानी डालेंगे और उसको 10 मिनट तक उबाल होने देंगे उसके बाद कॉर्न फ्लोर को गोल करके उसमें थोड़ी थोड़ी मिलाते हुए डालेंगे अब उसे धीमी आंच पर पकाएं जब सूप गाढ़ी हो जाए तो अब उसे गैस पर से उतार लेंगे

  4. 4

    अब सब तैयार है गरमा गरम इसे सर्व करें यह छोटी मोटी भूख के लिए बच्चों को दें बच्चे इसे बहुत पसंद करते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pratima Raj
Pratima Raj @cook_22184859
पर

Similar Recipes