मसाला फ्रेंच फ्राइज (Masala French fries recipe in Hindi)

Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726

#child
फ़्रेंच फ्राइज बहुत ही झटपट बन जाते है और सभी बच्चो के फेवरेट होते है।

मसाला फ्रेंच फ्राइज (Masala French fries recipe in Hindi)

#child
फ़्रेंच फ्राइज बहुत ही झटपट बन जाते है और सभी बच्चो के फेवरेट होते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

तीस मिनट
दो से तीन
  1. 4आलू बड़े साइज के
  2. 2 चम्मचअरारोट
  3. जरुरत अनुसारऑयल तलने के लिए
  4. स्वादानुसारनमक
  5. स्वादानुसारचिली फ्लेक्स
  6. स्वादानुसारऑरिगेनो

कुकिंग निर्देश

तीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी आलू को अच्छे से धोकर,छीलकर और लंबे लंबे काट लेजीए।

  2. 2

    अब एक सूती कपड़े से कटे हुए आलू को पौंछ लीजिए और अरारोट से कवर करके दस से पंद्रह मिनट के लिए फ्रीजर में रख दे।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में ऑयल डाले और हल्का गरम होने पर एक एक करके आलू के पीसेस को डालकर लो तो मीडियम फ्लेम पर क्रिस्पी होने तक फ्राई करें।

  4. 4

    अब एक प्लेट में टीशू पेपर बिछाकर तले हुए फ्राइज को निकाल ले। और स्वादानुसार नमक व सभी मसाले डालकर टोमाटोकेचअप के साथ गरम गरम सर्व करे।

  5. 5

    धन्यवाद्

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes