ओरियो आइस क्रीम (Oreo Ice Cream recipe in hindi)

 Zeenat Khan
Zeenat Khan @cook_21807999
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 छोटे पैकेट ओरियो बिस्कुट
  2. 3 कपदूद
  3. 3 छोटे चम्मच पिसी हुई चीनी(आव्यशकता अनुसार)
  4. 1 छोटा चम्मचचोको चिप्स
  5. 20 रुपए वाली 1 कैडबरी चॉकलेट पिग्ली हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम ओरियो बिस्कुट लेंगे पैकेट को बिना खोले उसे क्रश करे।

  2. 2

    फिर उसे खोले और ठन्डे दूद में चीनी मिला कर बिस्कुट मिला ले।फिर इसे आइस क्रीम स्टैंड में डाले फ्रिज में रखे। अगर आपके पास स्टैंड नहीं है तो आप इसे छोटे कप या बच्चो के छोटे गिलास में जमा सकते है जैसे मैने जमाया है।

  3. 3

    1 घंटे बाद गिलास में आइसक्रीम स्टिक लगा दे जिससे स्टिक बीच में ही रहेगी।6_8 घंटे बाद आप चेक करे आपकी आइसक्रीम अच्छे से जमी है या नहीं।

  4. 4

    जमने के बाद आपकी पिगली हुई चॉकलेट में आपकी आइसक्रीम दीप करे उपर से चोको चिप्स लगा कर आप बच्चो को सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Zeenat Khan
Zeenat Khan @cook_21807999
पर

Similar Recipes