ओरियो आइसक्रीम (oreo ice cream)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4 छोटा पैकेटओरियो बिस्कुट
  2. 2 कपदूध
  3. 2-3 टेबल स्पूनमिल्क पाउडर
  4. 2 कपचॉकलेट कंपाउंड
  5. आवश्यकतानुसारथोड़े से ड्राई फ्रूट्स कटे हुए से

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बिस्कुट को हाथों से टुकड़े कर लें। दूध में मिल्क पाउडर मिला लें।अब इस दूध को बिस्कुट में मिला लें।

  2. 2

    थोड़ी देर रख रहने के बाद इसमें ड्राई फ्रूट्स मिला लें और इस मिक्सचर को कुल्फी मोल्ड या डिस्पोजल में पलट दें और फ्रीजर में सेट होने रखें।

  3. 3

    चॉकलेट को डबल बॉयलर में मेल्ट करें और जमी हुई आइसक्रीम को इस चॉकलेट में डिप करके बटर पेपर पर रख कर 10 मिनट के लिए फ्रीजर में सेट होने रखें।निकाल कर ठंडी ठंडी आइसक्रीम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes