वेज नूडल्स (veg noodles recipe in hindi)

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
Lucknow

वेज नूडल्स (veg noodles recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 पैकट नूडल्स
  2. 1टमाटर
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 2 चम्मचसोया साॅस
  5. 2 चम्मचटमाटर साॅस
  6. 2 चम्मचचिली साॅस
  7. 2 चम्मचसिरका
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1/4 चम्मचअजीनो मोटो नमक
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में पानी गर्म करके नूडल्स को डालते हैं और 5मिनट तक पकाते हैं साथ में नमक, व1/2चम्मच तेल डालते हैं जब गल जाए तो छलनीमे छानलेते हैं और ठंडे पानी से धो लेते है

  2. 2

    एक प्लेट में टमाटर, शिमला मिर्च को लम्बाई में काट लेते हैं ।कढाई में तेल गर्म करके टमाटर व शिमला मिर्च को ढक कर धीमी आंच मे पकाते हैं जब हल्की सी गल जाए तो उसमें सोया सॉस

  3. 3

    और सिरका डालकर मिक्स कर लेते है अब नूडल्स को डाल कर धीमी आंच मे भूनते है

  4. 4

    साथ में नमक व अजीनो मोटो नमक भी डाल कर चलाते हैं और गैस बंद कर देते हैं ।

  5. 5

    वेज नूडल्स तैयार हैं ।

  6. 6

    वेज नूडल्स तैयार हैं इसे सर्व करते समय ऊपर से काली मिर्च पाउडर व टमाटर साॅस डालकर गर्मा गर्म सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
पर
Lucknow

Similar Recipes