सामग्री

20 मिनट
  1. 1 कटोरीआम कटे हुए
  2. 1 छोटा चम्मचदेसी घी
  3. स्वाद के अनुसारशक्कर
  4. 4 छोटी चम्मचकॉर्नफ्लोर
  5. 2 छोटे चम्मच टूटी फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    कटे हुए आम को मिक्सी में पीस लें

  2. 2

    एक कढ़ाई में घी डालकर उसमें पिसा हुआ आम डालकर 3 से 4 मिनट तक पकाएं

  3. 3

    अब कॉर्नफ्लोर पानी में मिलाकर धीरे-धीरे आम के मिश्रण में डालते जाएं और चलाते जाएं

  4. 4

    अब आम की मिठास को ध्यान में रखकर श कर डालकर मिश्रण को पकाएं

  5. 5

    तब तक पकाएं जब तक मिश्रण कढ़ाई के किनारे ना छोड़ दे

  6. 6

    एक ट्रे में घी लगाकर उस पर टूटी-फूटी बिछाकर मिश्रण जमने दे

  7. 7

    दो से ढाई घंटे जमने के बाद बर्फी के आकार में काट लें

  8. 8

    मैंगो बर्फी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

meenal Gautam
meenal Gautam @cook_24219399
पर

Similar Recipes