राई वाली लौकी (Rai wali lauki recipe in Hindi)

Shalini Verma
Shalini Verma @cook_19040443
Moradabad- UP
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामलौकी
  2. 1 कपअरहर दाल
  3. 1 बड़ा टमाटर
  4. 2 बड़े चम्मचतेल 1 या घी
  5. 1 छोटी चम्मचहींग
  6. 1 चम्मचराई
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1/2 चम्मचमिर्च
  9. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 चम्मचपिसा धनिया
  12. 1 छोटी चम्मचपिसी खटाई
  13. 1इमली का टुकड़ा छोटा सा
  14. 2 चम्मचसांबर मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को साफ करके धो कर रख ले। लौकी काट कर छोटे टुकड़े कर ले। टमाटर भी काट कर रख ले

  2. 2

    अब एक कुकर में तेल या घी जो भी आपको इस्तेमाल करना है वो डाल कर गरम कर ले।

  3. 3

    अब इसमें हींग, राई, मिर्च, हल्दी सारे मसाले डालकर भून ले एक चम्मच पानी डाले।

  4. 4

    इसमें टमाटर डालकर भूने ।जब मसाला भून जाए तब दाल और लौकी डाल दे । ऊपर से नमक डाले । और सब्जी के ऊपर पानी आ जाए इतना पानी रखे की १ इंच पानी ऊपर रहे।

  5. 5

    इमली का टुकड़ा डाल दे। अब कुकर बन्द करके ३ सिटी लगा दे। जब सब्जी बन जाए तो ऊपर से सांबर मसाला डाल दे २ चम्मच। राई वाली लौकी तैयार हैं।रोटी,पराठा, चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shalini Verma
Shalini Verma @cook_19040443
पर
Moradabad- UP

Similar Recipes