पोलेंटा रोल स्टफ्ड विथ पोटैटो एंड पनीर (Polanto roll stuffed with potato and paneer recipe in Hindi)

Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीभीगा हुआ चावल
  2. 1 कटोरीभीगी हुई मूंग दाल
  3. 250 ग्रामआलू
  4. 100 ग्रामपनीर
  5. 1 इंचटुकड़ा अदरक
  6. 4हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचहल्दी
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 चम्मचकाला तिल
  15. 4-6कड़ी पत्ता

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल और चावल में अदरक, हरी मिर्च डाल कर पीस ले और 4 घंटे रख दे।

  2. 2

    अब उबले हुए आलू को मैश करे। एक कड़ाई में तेल डालें,जीरा, हरी मिर्च,हल्दी पाउडर डाल दे । दो मिनट बाद आलू को डाल दे। अब लाल मिर्च पाउडर,अमचूर पाउड़र डालकर अच्छे से भून लें ।ऊपर से हरा धनिया डाले।

  3. 3

    पनीर के लंबे लंबे टुकड़े करके नमक, मिर्च की कोटिंग कर ले।

  4. 4

    दाल चावल के बैटर में थोड़ा नमक मिला ले,अब पनीर के ऊपर आलू को लम्बे शेप में लगाए और एक गिलास में चावल के बैटर को थोड़ा सा डाले और फिर पनीर और आलू के रोल को सीधा रख दे फिर चारो तरफ और बैटर डाल दे । ग्लास को ऊपर से थोड़ा खाली रहने दे इसी तरह और ग्लासो को भरे।

  5. 5

    एक कड़ाई में थोड़ा पानी डालें और सारे ग्लासो को रख कर 20 मिनट स्टीम करे। फिर रोल को गिलास से निकाल ले।

  6. 6

    एक कड़ाई में तेल डाले, जीरा,काला तिल, राई, कड़ी पत्ता डाल कर रोल को तड़का लगाए और गोल- गोल पीस में काट ले ।

  7. 7

    आप चाहे तो इसे इडली की तरह फ्राई करले या नारियल चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore
पर

Similar Recipes