चोको लावा केक (Choco Lava cake recipe in Hindi)

Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971

कोई ऐसा बच्चा नहीं होगा जिसे चॉकलेट पसंद नहीं । मेरे भी बेटे को चॉकलेट बहुत पसंद और अगर उसमें भी केक चॉकलेट का बना हुआ तो फिर सोने पे सुहागा । घर पर ही बनाया हुआ हायजैनिक।
चोको लावा केक(नो ओवन,नो अंडा )
#child
post6

चोको लावा केक (Choco Lava cake recipe in Hindi)

कोई ऐसा बच्चा नहीं होगा जिसे चॉकलेट पसंद नहीं । मेरे भी बेटे को चॉकलेट बहुत पसंद और अगर उसमें भी केक चॉकलेट का बना हुआ तो फिर सोने पे सुहागा । घर पर ही बनाया हुआ हायजैनिक।
चोको लावा केक(नो ओवन,नो अंडा )
#child
post6

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35मिनट
4लोगों के लिए
  1. 1/2 कप मैदा
  2. 1/3 कप पिसी हुई शक्कर
  3. 3 टेबल स्पून तेल
  4. 1 टी स्पून नींबू का रस
  5. 4-5 बूँदवनीला एसेंस
  6. 2 चम्मच कोको पाउडर
  7. 1/2 टी स्पून बेकिंग सोडा
  8. चुटकी भर नमक
  9. आवश्यकतानुसार बटर
  10. 1/2 कप ठंडा पानी
  11. 1डेयरी मिल्क चॉकलेट

कुकिंग निर्देश

30-35मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में 1/2कप फ्रिज का ठंडा पानी लें ।उसमें तेल,शक्कर नींबू का रस और व्हेनिला एसेंस डालकर मिक्स करें ।

  2. 2

    अब एक दुसरे बाउल में मैदा,बेकींग सोडा छानकर लें ।उसमें नमक,कोको पाउडर मिलायें ।

  3. 3

    4कटोरी लें ।बटर लगाकर 10मिनट तक फ्रिज में रखें ।

  4. 4

    सूखा मिक्सर वाला बाउल का बॅटर लिक्विड बाउल वाले मिक्सर में मिक्स करें ।ज्यादा न मिक्स करें । कटोरी को फ्रिज में से निकालकर मैदा से डस्ट करें और बॅटर आधा भरे। फिर इसमें डेयरी मिल्क चॉकलेट का एक टुकड़ा डालें फिर बटर डालें ।

  5. 5

    एक पतीले में एक स्टैंड रखें,।स्टैंड तक पानी डालें पानी उबलने के बाद फिर उस पर कटोरी रखें ।

  6. 6

    ढक्कन लगाकर धीमी आँच पर रखें । 30-35 मिनट बाद चाकू या टूथपिक से चेक करें । अगर चाकू या टूथपिक पर नहीं कुछ लगा है तो केक तैयार ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971
पर

Similar Recipes