शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 सर्विंग
  1. 2 कप मैदा
  2. 1/2 कपकप तेल
  3. 1.5 चम्मच जीरा
  4. 1/2 चम्मचचमच सौंफ
  5. 1/2 चम्मचचमच राई
  6. 1/2 चम्मचहींग
  7. 1/2 चम्मच हल्दी
  8. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मच नमक
  10. 1 कप स्प्राउट मूंग
  11. 2 चम्मच बैंसन
  12. हरा धनिया
  13. तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मूंग को 4 घंटे भिगो दे अब पानी निकालकर कॉटन के कपड़े को गिला करकी मूंग रख दे 6 घंटे के लिए मूंग स्प्राउट बन जायेगे

  2. 2

    अब एक पैन में 2 चमच तेल डालो गर्म होने के बाद जीरा राई सौंफ हींग डाल दो अब उसमे स्प्राउट डाल दे

  3. 3

    अब 2 मिनिट चलाए अब उसमे लाल मिर्च हल्दी नामक डाल कर 5 मिनिट चला ले अब उसमे बैसं ओर हरा धनिया डाल दे

  4. 4

    अब मैदा ले उसमे १/२ कप तेल डाल कर मसाला ले मैदे मै अच्छे से अब थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर आटा लगा दे

  5. 5

    अब एक लोई तोड़ ले ओर फैला कर उसमे स्प्राउट मसाला डाल कर अब गोल लोई बना ले

  6. 6

    अब कड़ाई मै तेल गरम होने रखे ओर गरम होने के बाद कचौड़ी डाल दे ओर उसको मीडियम आंच पर गोल्डन होने तक तल ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Mahesh Lohar
Rekha Mahesh Lohar @cook_17392756
पर
Himmatnagar

Similar Recipes