मटर कचौड़ी (Matar kachodi recipe in Hindi)

Mukta
Mukta @MKB_MKB
Chhattisgarh Raipur

#goldenapron3
#week25
#kachori
#7_7_2020
तीखा मीठा चटपटा मसालेदार आटे और सूजी की मटर कचौड़ी ..।। special snacks.

मटर कचौड़ी (Matar kachodi recipe in Hindi)

#goldenapron3
#week25
#kachori
#7_7_2020
तीखा मीठा चटपटा मसालेदार आटे और सूजी की मटर कचौड़ी ..।। special snacks.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6-8 सर्विंग
  1. 1-1/2 कप गेहूं का आटा
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1 कपहरी मटर के दाने (दरदरी पिसी हुई)
  4. 1/2 कपहरा धनिया
  5. 3हरी मिर्च
  6. 4लहसुन
  7. 1 चम्मचशक्कर
  8. आवश्यकतानुसारतेल
  9. 1 चम्मचसरसों के दाने
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1 चम्मचखड़ा धनिया
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चम्मचअजवाइन
  14. 1 चम्मचसौंफ
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 2 चम्मचअमचूर पाउडर
  17. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 2 चम्मचगरम मसाला
  19. चटनी के लिए..
  20. 200 मिली दही
  21. 3-4हरी मिर्च
  22. 3-4लहसुन
  23. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आटे और सूजी में आधा चम्मच नमक मिला लीजिये ।

  2. 2

    आधा कप तेल डालकर चम्मच से अच्छी तरह मिला कर हाथों से मुठ्ठी बांध कर देखिए ।

  3. 3

    और पानी की सहायता से आटे को नरम गूथ लीजिये.गूंथे हुये आटे को सैट होने के लिये 15 मिनिट रख दीजिए ।

  4. 4

    मटर, लहसुन,हरा मिर्च, धनिया पत्ती को मिक्सी में डाल कर दरदरा पीस लें ।

  5. 5

    पिठ्ठी बनाने के लिए कढ़ाही में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिये. गरम तेल में सरसों डाल कर तड़काएं और जीरा डाल दीजिए ।

  6. 6

    फिर उस के बाद उसमें खड़ा धनिया और सौंफ और अजवाइन डाल दें

  7. 7

    फिर उस में ढाई चम्मच बेसन डाल कर भूनें । अब पिसे हुये मटर डाल दीजिये और भूनें।

  8. 8

    साथ ही आधा चम्मच जीरा और धनिया पाउडर,नमक, अमचूर पाउडर, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और हरा धनिया डाल कर भून लीजिए ।

  9. 9

    और एक चम्मच शक्कर डाल दीजिए.और इसे अच्छे से चलाते हुए 2 से 3 मिनिट भून लीजिए

  10. 10

    कचौरियों में भरने के लिये पिठ्ठी तैयार है. इसके छोटे छोटे गोले बना लीजिए अब पिट्ठी को प्लेट में निकाल लीजिए और थोड़ा सा ठंडा होने दीजिए।

  11. 11

    गूथें हुए आटे को एक बार और गूंथ लें फिर आटे से लोइयां तोड़ लीजिए. और एक लोई उठाइए और इसे हाथ से ही बढ़ा लीजिए और बीच में गड्ढा बनाकर एक पिठ्ठी रख लीजिए और उंगलियों की सहायता से कचौड़ी को बन्द कर लीजिए ।

  12. 12

    इस पिठ्ठी भरे गोले को हथेली से दबाकर चपटा कर लीजिए ।

  13. 13

    इसी तरह सारे आटे और सूजी की कचौड़ी तैयार कर लीजिए । कचौरियों को गरम तेल में डाल कर, धीमी और मीडियम आग पर पलट पलट कर कचौरियां ब्राउन होने तक तलिये ।

  14. 14

    अब तली हुए कचौरियां किसी प्लेट में निकाल लीजिये । और इसके साथ दही चटनी और इमली की चटनी या केचअप, डालकर परोसिये और खाइये.।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukta
Mukta @MKB_MKB
पर
Chhattisgarh Raipur

Similar Recipes