केसरी रसगुल्ले (Kesari rasgulla recipe in Hindi)

varsha Jain
varsha Jain @cook_20080833
Mumbai

#sawan
यह रसगुल्ले मैने फटे हुए दूध से बनाये है!मैने देखा मेरा दूध फटा है! उसके लिए मैने थोड़ा ही दूध लेके चेक किया! फिर वो फट रहा था! तो बाकी के दूध को नींबूरस डाला ओर उसका छैना निकला था!

केसरी रसगुल्ले (Kesari rasgulla recipe in Hindi)

#sawan
यह रसगुल्ले मैने फटे हुए दूध से बनाये है!मैने देखा मेरा दूध फटा है! उसके लिए मैने थोड़ा ही दूध लेके चेक किया! फिर वो फट रहा था! तो बाकी के दूध को नींबूरस डाला ओर उसका छैना निकला था!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरदूध फटा हुआ
  2. 1 टी स्पून नींबू रस
  3. 1 कपशक्कर
  4. 4 कपपानी
  5. 1/2 टी स्पूनकॉर्नफ्लोर
  6. 1 चुटकीसे भी कम पिला फ़ूड कलर
  7. 1/2इलायची पाउडर
  8. 10-12 केसर के धागे
  9. 1 चम्मच मिक्स ड्राई फ्रूट कतरन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    यह रसगुल्ले मैने फटे हुए दूध से बनाये है!मैने देखा मेरा दूध फटा है उसके लिए मैने थोड़ा ही दूध लेके चेक किया फिर वो फट रहा था तो बाकी के दूध को नींबूरस डाला ओर उसका छैना निकला था उस मेसे अच्छी तरह से पानी निकाल लिया और मलमल के कपड़े बांध दिया ताकि पूरी तरह पानी निकल जाए!

  2. 2

    छैने को बहुत अच्छी तरह मसाला लिया फिर उसमें 1/2 टी स्पून कॉर्नफ्लोर डालेंगे और चुटकी से भी कम पिला फ़ूड कलर डालेंगे! उसे मसलकर स्मूथ आटा जैसा कर लिया फिर उसके छोटे छोटे गोली बना लेंगे ध्यान रहे कि गोली में कही दरार ना हो!

  3. 3

    अब हम एक कड़ाही में 1 कप शक्कर लेंगे और उसमे चार कप पानी डाल के उभाल लेंगे!जब अच्छी तरह से उभल जाए तब हम एक एक गुले गुले अंदर डालते जाएंगे!ओर से पकने देंगे!जब पक जाए तब हम सभी रास गुल्ले को बर्फ के चिल्ड पानी मे डाल के फिर सभी रसगुल्ले मेसे पानी निकाल के फिर से उसे चाशनी में डाल देंगे!

  4. 4

    चाशनी में हम केसर के धागे ओर इलायची पाउडर,डाल देंगे जिससे केसरी रंग हो जाएगा!ओर से हल्का सा उभाल लेंगे चाशनी को फिर सभी रसगुल्ले के ऊपर से ड्राई फ्रूट कतरन से गार्निश करेंगे

  5. 5

    अब इसे फ्रीज़ में रख कर ठंडा कर के सर्व करेंगे!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
varsha Jain
varsha Jain @cook_20080833
पर
Mumbai

कमैंट्स (9)

Asmita Rupani
Asmita Rupani @Tastelover_Asmita
All your recipes are superb and delicious. You can check my profile and follow me if you wish.

Similar Recipes