छैने के रसगुल्ले(Chene rasgulla recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#ebook2021
#week2

छैने के रसगुल्ले बहुत ज़्यादा पसंद की जाने वाली मिठाई है, ये दूध को फाड़ कर बनाई जाती है।

छैने के रसगुल्ले(Chene rasgulla recipe in hindi)

#ebook2021
#week2

छैने के रसगुल्ले बहुत ज़्यादा पसंद की जाने वाली मिठाई है, ये दूध को फाड़ कर बनाई जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा ३० मिनिट
4-6 लोग
  1. 2 लीटरफ़ुलक्रीम दूध
  2. 2 चम्मचनींबू का रस
  3. ३ कटोरी चीनी
  4. ६ कटोरी पानी
  5. १ चम्मच गुलाब जल
  6. २ इलायची कुटी हुई
  7. १ चम्मच अरारोट पाउडर

कुकिंग निर्देश

१ घंटा ३० मिनिट
  1. 1

    दूध को उबलने के लिए चूल्हे पर रखें।उबाल आने के बाद चूल्हे की आँच को बंद कर दें।
    नींबू के रस मै ३ चम्मच पानी डाल। कर मिला लें।
    इस पानी को थोड़ा थोड़ा करके दूध मै डालते जाये ।
    १-२ मिनिट मै दूध फटना शुरू हो जाएगा इसे छान लें ।

  2. 2

    इसको दबा कर सारा पानी निकाल लें. ठंडा पानी डाल कार धो लें।
    किसी भारी चीज़ से दबा कर पानी निचोड़ लें।

  3. 3

    एक बरतन मै ३ कटोरी चीनी डाल कर ६ कटोरी पानी डाल कर आँच पर रखें चीनी घुलने तक पकाएँ, आँच को बिल्कुल धीमा कर दें।

  4. 4

    एक चौड़ी परात मै छैना डाल लें उसमे १ चम्मच अरारोट पाउडर मिला कर हथेली की सहायता से अच्छी तरह मसाला लें, कोई भी दाना ना रहे ।
    ऐसा करने मै ३-३ मिनिट लग जाएँगे।

  5. 5

    इसे एकसार करके थोड़ा सा छैना लेकर गोल बनाए, इसमें कोई भी दरार नहीं होना चाहिए।
    बिल्कुल चिकना गोल बनाए।

  6. 6

    चीनी और पानी के बरतन की आँच को तेज करें, उबलने पर सारे गोले एक - एक करके उबलती चाशनी मै डालते जाए, बरतन को एकसाथ ज़्यादा गोलों से ना भरें, क्योंकि उन्हें फूलने के लिए जगह चाहिए।

  7. 7

    ५-६ मिनिट उबलने के बाद ढक्कन लगा कर १० मिनिट और पकालें।

  8. 8

    ढक्कन खोलने के बाद रसगुल्लों को चाशनी मै से बाहर निकाल लें सारी चाशनी को हल्के हाथों से निचोड़ कर बर्फ़ के ठंडे पानी मई ६-८ मिनिट के लिए डाल दें, ऐसा करने से रसगुल्लों की पकने की प्रक्रिया रुक जाएगी और रसगुल्ले फुले ही रहेंगे बाद मै पिचकेंगे नहीं।

  9. 9

    ८ मिनिट के बाद रसगुल्लों को वापस पानी मै डाल दें साथ मै गुलाब जल डाल दें और ८-१० घंटे चाशनी मै ही रहने दें।

  10. 10

    ८-१० घंटे बाद ही खाने के लिए सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

कमैंट्स

Similar Recipes