रबड़ी का घेवर (Rabdi ka ghevar recipe in Hindi)

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
Surat

#sawan
घेवर बनाना आज से पहले इतना आसान कभी न था घर पर घेवर बनाएं सॉस की बोतल से बहुत ही आसान तरीके से..... एकदम जालीदार....

अभी सावन का महीना चल रहा है और राखी आने वाली है और इस दौरान सभी हलवाई की दुकाने घेवर से सज जाती है लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते शायद यह संभव ना हो...

तो आइए घर पर ही बनाते हैं एकदम बाजार जैसा जालीदार स्वादिष्ट रबड़ी का घेवर... बहुत ही आसान तरीके से

रबड़ी का घेवर (Rabdi ka ghevar recipe in Hindi)

#sawan
घेवर बनाना आज से पहले इतना आसान कभी न था घर पर घेवर बनाएं सॉस की बोतल से बहुत ही आसान तरीके से..... एकदम जालीदार....

अभी सावन का महीना चल रहा है और राखी आने वाली है और इस दौरान सभी हलवाई की दुकाने घेवर से सज जाती है लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते शायद यह संभव ना हो...

तो आइए घर पर ही बनाते हैं एकदम बाजार जैसा जालीदार स्वादिष्ट रबड़ी का घेवर... बहुत ही आसान तरीके से

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. बैटर बनाने के लिए
  2. 1कप मैदा
  3. 1 टेबलस्पूनबेसन
  4. 3 टेबलस्पूनघी
  5. 1 1/2 कपठंडा पानी फ्रिज का
  6. 5-6आइस क्यूब
  7. चाशनी के लिए
  8. 1/2 टेबलस्पूननींबू का रस
  9. 1 कपचीनी
  10. 1/2 कपपानी
  11. 1 चुटकीफूड कलर (ऑरेंज)
  12. 1 चुटकीइलायची पाउडर
  13. आवश्यकतानुसारतलने के लिए घी
  14. रबड़ी के लिए
  15. 1 किलोदूध
  16. 1 चुटकीइलायची पाउडर
  17. 1 चुटकीकेसर के रेशे
  18. 3 टेबलस्पूनचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बैटर बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सिंग बाउल में 3 बड़ा चम्मच घी डालकर उसमें 5-6 आइस क्यूब डालें और हल्का होने तक फेटे ।

    🌴3 से 4 मिनट में हमारा घी एकदम क्रीमी हो जाएगा और हल्का हो जाएगा।

    🌴 अब इसमें बेसन मिक्स करें उसके बाद मैदा मिलाए और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर हाथ से फेटते हुए पतला बैटर बना ले

  2. 2

    पानी थोड़ा-थोड़ा करके ही डाले ।एकदम से नहीं डालना है और डेढ कप पानी हमें पूरा डालना है ।

    🌴इसमें गुठलीया नहीं रहनी चाहिए अगर आपको लगे कोई गुठली है तो आप एक जाली वाली छलनी से इसे छान ले।

    🌴अब मिक्सचर को एक सॉस की बोतल में भर ले।

  3. 3

    एक पतीले में आधे से कम घी भरे और तेज आंच पर गर्म करे जब एकदम से तेज हो जाए तब धीरे-धीरे करके सॉस की बोतल से बैटर घी में डालते जाए।

    जैसे-जैसे बैटर घी में डालेंगे जाली बनती जाएगी और थोड़ा थोड़ा करके बैटर डालते जाए 5-7 मिनट तक यही प्रक्रिया दौहराये ।फिर पांच 5 मिनट बाद हमारा घेवर अच्छे से पक जाएगा और सुनहरा हो जाएगा।

  4. 4

    अब एक चाकू की सहायता से बीच में थोड़ा सा छेद कर ले और किसी लंबी डंडी की सहायता से तैयार घेवर को बाहर निकाल ले।

  5. 5

    चाशनी बनाने के

    एक कड़ाही में चीनी,पानी, इलायची पाउडर और कलर को मिक्स करके उबाल ले चाशनी ज्यादा गाढ़ी नहीं करनी है नींबू का रस मिक्स कर दें जिससे चीनी चाशनी में जमेगी नहीं।

  6. 6

    रबड़ी बनाने के लिए

    1 लीटर दूध को आधा होने तक उबाल ले फिर इसमें केसर के रेशे, इलायची पाउडर और चीनी मिलाकर गाढ़ा होने तक पकाएं और उसे ठंडा कर ले हमारी रबड़ी तैयार है।

  7. 7

    अब घेवर को जाली पर रखे अब उस पर चम्मच की सहायता से तैयार चाशनी फैलाए। 2 मिनट रख दे जिससे एक्स्ट्रा चाशनी नीचे निकल जाएगी।

    अब इस पर तैयार रबड़ी लगाए बादाम, पिस्ते,केसर गुलाब के फूल व सिल्वर वर्क से सजाकर रबड़ी के घेवर का आनंद लें।

  8. 8

    हमारा शानदार जालीदार घेवर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
पर
Surat
  मैं प्रीतम मेहता कोठारी खान-पान के शौकीन प्रदेश गुजरात -सूरत की निवासी शौर्य,संस्कृति की धरती राजस्थान में जन्मी और पली बड़ी हुई । मेरा खाना बनाने और खिलाने के शौक कॉलेज के समय से ही था पर ना जाने कब ये मेरा जुनून बन गया पता ही नहीं चला।वैसे मेरी सबसे पहली टीचर मेरी प्यारी माँ ही ही जिन्होंने मुझे कुकिंग की सारी ए बी सी डी सिखाई और व्यंजन बनाने की सारी बारीकियों को हर बार हर व्यंजन बनाते समय बताती थी। चूंकि राजस्थान और वो भी जोधपुर जिसका खान-पान पूरे विश्व में अपने स्वाद और विविधता के लिए प्रसिद्ध है में हर तीज-त्योहार में घर में कई व्यंजन बनते थे जिनसे मैंने खूब सीखा और फिर बनाया और मेहमानों को खिलाया भी और हर बार एक ही बात सुनने को मिलती थी "लाजवाब'उसके बाद तो हर नई रेसिपी को सीखना और उसको बनाना और सबको खिलाना जैसे रोज का काम हो गया चाहे किसी भी प्रदेश की हो!!फिर कुकिंग के इस सफर में मई 2018 में  Cookpad का साथ मिला जंहा पर मानो रेसिपियों का खजाना सा था। Cookpad से बहुत प्रान्तों की हजारों रेसिपियों को जाना और समझा और मेरी खुद की भी सेकड़ो रेसिपी पोस्ट की जिसको इसके सदस्यों ने खूब सराहा और पसंद किया और बनाया ।Cookpad एक सीखने और सीखाने का बहुत अच्छा और बड़ा प्लेटफार्म है जंहा मैंने बहुत एन्जॉय किया है और Cookpad की वजह से मुझे एक नई पहचान मिली है और मुझमें और ज्यादा आत्मविश्वास की अनुभूति हो रही है।मैं समझती हूँ कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है और दूसरा कि सीखने की कोई उम्र नहीं है । सफलता एक बार में ही नहीं मिलती हर कार्य के लिए सतत प्रयास जरूरी है।मित्र और मेहमान हमेशा पूछते है कि आपकी हर रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट क्यों होती है और स्वाद भी उम्दा और सबसे अलग तो इसका कुछ राज है जैसे व्यंजन बनाने की सही और सभी सामग्री जरूरी ,उसको बनाने का सही तरीका होना और उसको पकाने की बारीकियों को समझते हुए सही टाइमिंग होना, और उसका फाइनल प्रजेंटेशन बेहतरीन होना ताकि खाने वाला मन से खाये।शुभकामनाएंप्रीतम मेहता कोठारीसूरत
और पढ़ें

Similar Recipes