सामग्री

15मिनिट
4 सर्विंग
  1. 2बड़े आकार के उबले हुए आलू
  2. 1 कटोरीमोटा पोहा
  3. 2 टेबल स्पूनभुनी हुई मूंगफली दाने
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 टी स्पूनकाला नमक
  6. 1/2 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1बड़ी प्याज़ बारीक कटी हुई
  8. 5-6हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 1/2 टेबलस्पूनचाट मसाला
  10. 1/2 टेबल स्पून नींबूका रस
  11. 1/2 टेबल स्पूनभुना जीरा पाउडर
  12. आवश्यकता अनुसारघी शैलो फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

15मिनिट
  1. 1

    सभी सामग्री इस तरह से तैयार करके रख ले, पोहा को पानी से अच्छी तरह धोकर 10 मिनट के लिए फूलने के रख दे,

  2. 2

    अब एक बाउल में पोहा डालें, उबले आलू मूंगफली, प्याज़, सभी सूखे मसाले, नमक, हरी मिर्च, हरी धनिया डालें नमक नींबू का रस डालें, अच्छी तरह से इन सब को मिक्स कर लें,

  3. 3

    अब इस मिश्रण के गोले बनाएं, और इन्हें गोल आकार दें,

  4. 4

    अब एक नॉन स्टिक पैन में, घी डालकर उसे गर्म होने दे, फिर उसमें जो हमने कटलेट बनाए थे अच्छी तरह से पैन मे रखे, और दोनों तरफ से पलट पलट कर कटलेट को क्रिस्पी और गोल्डन ब्राउन होने तक शैलो फ्राई कर लें

  5. 5

    दोनों तरफ से हमें अच्छी तरह से इन्हें क्रिस्पी होने तक सेकना है. अब रेडी हो चुके हैं हमारे पोहा के कटलेट. टमाटर सॉस के साथ, गरमागरम कटलेट को सर्व करें,ये खाने में बहुत ही क्रिस्पी और मजेदार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

Similar Recipes