पालक पोहा कटलेट (palak poha cutlet recipe in Hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960

** #2022 #W3
पालक

शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपभीगा मोटा पोहा,
  2. 1 कपबारीक कटी हुई पालक,
  3. 3उबले ग्रेटेट आलू,
  4. स्वादानुसार,नमक
  5. 4 चम्मच बारीक कटी हुई हरी मिर्च,
  6. 2 चम्मच काली मिर्च पाउडर,
  7. 2 चम्मच ग्रेटेट अदरक,
  8. 2 चम्मच चाट मसाला,
  9. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर,
  10. 2 चम्मच तेल,
  11. 2 चम्मच मैदा,
  12. 1 चम्मच कसूरी मेथी,
  13. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल,

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बाउल में भीगा हुआ मोटा पोहा डालें, उसमें ग्रेटेट आलू डालकर मिलायें इसमें बारीक कटी हुई पालक डालें और मिलायें, नमक डालें काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, चाट मसाला, कसूरी मेथी डालकर मिलायें 2 टेबल स्पुन तेल डालकर चिकना करें, इसके कटलेट की तरह आकार दें सुखे मैदे में रोल करें

  2. 2

    गरम तेल में डालकर मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें ।

  3. 3

    गरम गरम कटलेट पर 1 टी स्पुन टोमेटो केचप रखकर उस पर हरे धनिये का पत्ता रखकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes