चटपटा समोसा (Chatpata samosa recipe in hindi)

Manjit Kaur
Manjit Kaur @HomeOfSpices
शेयर कीजिए

सामग्री

30-45 मिनट
5 लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/3 चमचअजवाइन
  3. 5-7 चमचऑयल
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 5-6उबला आलू
  6. 1/2 चमचसौंफ
  7. 1/2 चमचकसूरी मेथी
  8. 1/2 चमचगर्म मसाला
  9. 1/2 चमचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चमचअमचूर पाउडर
  11. 1/3 चमचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/3 चमचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 कटोरीमटर
  14. 100 ग्रामपनीर
  15. 1/3 चमचजीरा
  16. स्वादानुसारथोड़ी सी हींग
  17. 2-3हरी मिर्च
  18. 1 चमचअदरक का पेस्ट
  19. आवश्यकता अनुसार पानी
  20. आवश्यकता अनुसार सरसो ऑयल

कुकिंग निर्देश

30-45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़ा बाउल ले |उसमें मैदा, अजवाइन, नमक और ऑयल डाल कर मिला ले |ऑयल से समोसे क्रिस्पी बनते है |फिर आप इसमें पानी डाल कर सख्त आटा गूंद ले | और आटे को गिल्ले कपड़े से 15-20 मिनट के लिए डक कर रख दे |

  2. 2

    अब आप उबला आलू को छील कर मैश कर ले |मिर्च को काट कर रख ले | और अदरक का पेस्ट बना ले |अब आप एक कटोरी ले | उसमें सौंफ को मसाला कर डाले और साथ में नमक, गर्म मसाला, अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और कसूरी मेथी डाल कर मिला ले |

  3. 3

    अब आप एक फ्राई पैन ले |उसमें थोड़ा सा ऑयल डाल कर हींग, जीरा सौंफ और अदरक डाल कर मेडियम फ्लेम पर भून ले |अब आप इसमें हरी मिर्च, मटर पनीर डाल कर 2 मिनट भुने | फिर इसमें आलू और मसाला डाल कर मिला ले |

  4. 4

    अब आप आटे का पेड़ा बना कर आटे को सेंटर दे आधा काट करके समोसे की शेप दे कर आलू भर दे |और फिर आप साइड को पानी लगा कर बंद कर दे |

  5. 5

    अब आप एक कड़ाई ले | उसमें सरसो ऑयल डाल कर मेडियम फ्लैम पर गर्म करें | फिर आप इसमें अपने समोसो को फ्राई कर ले |

  6. 6

    आपके समोसे त्यार है | आप इसे चटनी और चने के साथ खा सकते है |😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manjit Kaur
Manjit Kaur @HomeOfSpices
पर

Similar Recipes