रिंग समोसा (Ring samosa recipe in hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#home
#snacktime
week 2
post 5

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोमैदा
  2. 1/2 चम्मचअजवाइन
  3. 1/2 चम्मचकलौंजी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  6. आवश्यकता अनुसार तेल मोयन के लिए
  7. आवश्यकता अनुसार पानी आटा लगाने के लिए
  8. समोसा के अंदर भरने के लिए
  9. 34 आलू
  10. 1 कपमटर भिगोए हुवे
  11. 1/2 चम्मचमेथी दाने
  12. 1 चम्मचजीरा, धनिया पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर
  14. 2हरी मिर्च
  15. आवश्यकता अनुसार हरी धनिया या कसूरी मेथी
  16. 1 चम्मचकिचन किंग मसाला
  17. 1/2 इंचअदरक कटी हूई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले मैदे में नमक,अजवाइन,कलौंजी और बेकिंग सोडा डालकर फिर तेल दो चम्मच डालिए और हल्का गरम पानी से आटे लगाकर तैयार कर लीजिए।ध्यान रहे जादा नरम सक्त ना हो।

  2. 2

    अब आलू को बॉयल करले और मेशर से मेश करले। फिर भीगोए हुए मटर को कुकर में दो तीन सिटी लगाके बॉयल करले।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम कीजिए फिर उसमे मेथी के दाने डाले।फिर बॉयल की गई मटर डालिए। फिर उसमे हल्दी,नमक, और जीरा, धनिया पाउडर डालिए।

  4. 4

    अब कटी हुई हरी मिर्च और अदरक को डालकर थोड़ा सा पकाए फिर उबालकर रखे मसले हुई आलू डालिए और अच्छे से मिक्स कीजिए।

  5. 5

    अब आलू में लाल मिर्च पाउडर,कसूरी मेथी और किचन किंग मसाला एक चम्मच डालिए और अच्छे से मिलाते हुए कुछ समय फूल फ्लाम में पकाए। मेरे पास हरा धनिया नहीं था तो मैंने कसूरी मेथी डाली आप हरा धनिया भी दाल सकते हैं।।

  6. 6

    फिर आटे की एक लोई लीजिए और उसको रोटी जैसी बेल लीजिए।फिर उसकी एक तरफ में आलू की सब्जी डालिए एकबार रोल कीजिए।

  7. 7

    फिर दूसरे तरफ चाकू से कट लगाए थोड़ा सा जगह छोर कर। जैसे कि तस्वीर में दिखाई गई है। साइड में से एक लाइन टुकड़ा कट करके रख दीजिए ।फिर अपने हाथों से उसे पूरा रोल करदे और दनो तरफ लाकर उसे ज्वाइंट करदे। फिर मैदे की पेस्ट बनकर एक लाइन जो कट की थी उसको चिपका दे।

  8. 8

    बस अब रिंग की शेप में बन जाने के बाद तेल में फ्राई कीजिए।

  9. 9

    ये हो गया हमारा गरमा गरम रिंग समोसा तैयार खाने के लिए। आप किसिभी चटनी के साथ इसे खा सकते है।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes