चटपटे आलू समोसे (Chatpate aloo samose recipe in Hindi)

Arti Shukla
Arti Shukla @cook_23566881
Shivpuri MP

#chatori
समोसो का नाम सुनते ही सभी के मुहं में पानी आ जाता है समोसे तो वैसे भी सभी को पसंद होते हैं आप सभी के लिए तैयार है घर के बने गरमा गरम सवादिस्स्ट समोसे

चटपटे आलू समोसे (Chatpate aloo samose recipe in Hindi)

#chatori
समोसो का नाम सुनते ही सभी के मुहं में पानी आ जाता है समोसे तो वैसे भी सभी को पसंद होते हैं आप सभी के लिए तैयार है घर के बने गरमा गरम सवादिस्स्ट समोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीमैदा
  2. 1/3 कटोरीघी या तेल
  3. 1/2 छोटा चम्मच अजवाइन
  4. स्वादानुसारया 1/2 छोटा स्पून नमक
  5. आवश्यकतानुसार तेल – समोसे तलने के लिए
  6. आवश्यक सामग्री भरने के लिए
  7. 2उबले हुए आलू मीडियम (आप चाहे तो इस में प्याज़ और मटर भी दाल सकते है|)
  8. 1 छोटा चम्मच जीरा
  9. 1 छोटा चम्मच अदरक
  10. 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  11. 1/2 छोटा चम्मच पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचस्वादानुसार नमक
  14. वैकल्पिक सामग्री भरने के लिए
  15. 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
  16. 1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला
  17. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  18. 1 चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  19. 8-10काजू कटे हुए
  20. 14-15किशमिश

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम समोसे के लिए आटा लगा लेते है. एक प्याले में आटा ले और उसमें पिघला हुआ घी, अजवाइन और थोड़ा सा नमक डाले.अब इसे अच्छे से मिलाये और हाथ में लेकर दबा कर देखे. अगर आटा हाथ से दबाने पर लड्डू जैसा बनने लगे तो इसका मतलब है की घी की मात्रा ठीक है. अगर ऐसा न हो तो थोड़ा सा घी और डाल दे. अब धीरे-धीरे पानी डाल कर आटा गूध ले, आटा न ज्यादा सख्त हो और न ज्यादा मुलायम. अब आटे को ढक कर अलग रख दे. जब तक आटा सही होता है

  2. 2

    हम तब तक भरने के लिए आलू तैयार कर लेते है.
    उसके लिए सारे मसाले अलग निकाल ले, उबले हुए आलू को छोटा-छोटा काट ले या फिर हाथ से तोडलेअब कड़ाई में 1 छोटा स्पून तेल डाले. जब तेल गरम हो जाए तब इस में जीरा, अदरक का पेस्ट और कटी हुई हरी मिर्च डाले जब सब भुन जाए तब सारे मसाले (लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला डाल दे. इसे धीमी गैस पर भूने जब तक की तेल अलग न होने लगे.

  3. 3

    जब मसाला भुन जाए तब इस में कटा हुआ हरा धनिया डाल दे. हल्का सा चलाये और फिर कटे हुए आलू इस में डाल दे. साथ में चाट मसाला, नमक और काजू, किशमिश भी इस में डाल दे. अब 3-4 मिनट तक धीमी गैस पर इसे भून ले. लीजिए आपके आलू भरने के लिए तैयार है.

  4. 4

    अब आटे को ले और उसे एक बार फिर अच्छे से गूध ले. अब एक पराठे के बराबर आटा ले, गोल करे और हल्का सा मैदा लगाएअब इसे धीरे-धीरे करके गोल बेल ले. पराठे जितना बड़ा बेले और फिर इसे बीच से काट दे. अब दोनों को अलग करे और एक भाग को लेकर उसके किनारों पर पानी लगाये एक लोई से दो समोसे बनेगे|
    अब दोनों किनारे उठाये और आपस में चिपका दे (जैसे की फोटो में दिखाया है). चिपकाने के बाद ये एक तिकोना बन जायेगा.

  5. 5

    अब इस तिकोने में आलू भरे और फिर जिस तरफ से चिपकाया है उसके दूसरी तरफ एक परत डाल देअब दोनों हिस्सों को मिला कर हलके हलके दबाए ताकिये आपस में पानी की सहायता से चिपक जाए. इन्हें अच्छे से दबा दे ताकि ये कड़ाई में खुले नहीं.

  6. 6

    इसी तरह सारे समोसे बना ले और फिर गरम तेल में इन्हें धीमी गैस पर भून ले. तेल इतना होना चाहिए की आपके समोसे उस में पूरी तरह डूब जाए. अब इन्हें धीर धीरे होने दे. एक बार समोसे को होने में 10-15 मिनट लगते है.
    जब समोसे हलके भूरे हो जाए तब निकाल ले. लीजिए आपके गरमा गरम समोसे तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arti Shukla
Arti Shukla @cook_23566881
पर
Shivpuri MP

Similar Recipes