स्पाइसी आलू मूंगफली के समोसे (spicy aloo moongfali ke samose recipe in Hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr

#ebook2021
#week11
#wk

शाम के स्नैक्स की बात हो और समोसों का नाम ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। शाम की चाय के साथ अगर समोसे हों तो मज़ा आ जाता है। उत्तर और पूर्वी भारत में समोसे सबसे ज़्यादा स्नैक्स के रूप में खाए जाते हैं।
मेरे घर पर सभी को समोसे बहुत पसंद हैं। दोस्तों! इस वीकेंड आप भी बनाएं ये कुरकुरे और स्वादिष्ट समोसे। एंजॉय!!

स्पाइसी आलू मूंगफली के समोसे (spicy aloo moongfali ke samose recipe in Hindi)

#ebook2021
#week11
#wk

शाम के स्नैक्स की बात हो और समोसों का नाम ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। शाम की चाय के साथ अगर समोसे हों तो मज़ा आ जाता है। उत्तर और पूर्वी भारत में समोसे सबसे ज़्यादा स्नैक्स के रूप में खाए जाते हैं।
मेरे घर पर सभी को समोसे बहुत पसंद हैं। दोस्तों! इस वीकेंड आप भी बनाएं ये कुरकुरे और स्वादिष्ट समोसे। एंजॉय!!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आलू का मसाला भरावन के लिए
  2. 4–5 उबले हुए आलू
  3. 2–3 बड़े चम्मच मूंगफली
  4. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  5. 1 छोटा चम्मचपंचफोरन
  6. 4–5 हरी मिर्च बारीक कटी
  7. 1 छोटाप्याज़ बारीक कटा
  8. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचअमचूर
  11. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मचअदरक और लहसुन का पेस्ट
  13. आवश्यकतानुसारथोड़ी बारीक कटी धनिया पत्ती
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा छान लें और उसमें मोयन का तेल, अजवाइन, नमक डाल कर हाथों से 1–2 मिनट तक अच्छे से मिक्स करें।मुलायम आटा गूंध लेंगे और ढंक कर रखें।

  2. 2

    आलुओं को उबाल कर छील लें। प्याज़, हरी मिर्च, धनिया पत्ती बारीक काट लें और मसाले एक जगह निकाल कर रख लें।आलू मसाला कर रख लें।सबसे पहले थोड़ा तेल गर्म करें। मूंगफली फ्राई कर के रख लें।

  3. 3

    उसी कढ़ाई में और तेल डाल कर गर्म करें। पंचफोरन डालकर तड़का लें।अब हरी मिर्च डालें और फिर प्याज़ डाल दें।

  4. 4

    प्याज़ का रंग हल्का लाल हो जाए तो उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, नमक डाल कर मसाला भून लें।मसाला तेल छोड़ दे तो उसमें मसले आलू मिलाएं और मसाले में अच्छे से मिक्स करते हुए भूनें। मसाले मेें पानी नहीं रहना चाहिए। अंत मेें मूंगफली और कटी हुई धनिया पत्ती मिलाएं और सब कुछ अच्छी तरह मिला लें। गैस बंद कर दें और मसाला बाहर निकाल कर ठंडा होने दें।

  5. 5

    अब मैदा फिर से गूंध लें और छोटी छोटी लोइयां बना लें। अब एक लोई लें और उससे बड़े साइज़ की गोल रोटी बेल लें। ना तो बहुत पतली और नए ही बहुत मोटी। अब इसको बीच से काट लें।
    अब एक कटे हुए पीस को लेकर उसके दोनो किनारों को बीच में मिला लें और हाथ से दबा कर तिकोना शेप दे दें। अब चम्मच से थोड़ी सी स्टफिंग डाल कर हल्का पानी लगा कर सील कर दें।

  6. 6

    इसी तरह सारे समोसों को अपने मनचाहे आकार में बना लें। अब तेल गर्म करें और मीडियम आंच पर इन समोसों को कुरकुरा लाल सुनहरा होने तक अच्छे से डीप फ्राई कर लें।अब इन को सॉस, चटनी या चाय के साथ गर्म गर्म सर्व करें और खुद भी लुत्फ़ उठाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

कमैंट्स (18)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
@madhvi_sr मैंने भी आपकी रेसिपी से प्रभावित हो कर थोड़े बदलाव के साथ आलू समोसा बनाया है।
इस रेसिपी को #FD मे पोस्ट किया है।

Similar Recipes