सामग्री

3 घंटे
2 लोग
  1. 1 कपसाबूदाना
  2. 1आलू बारीक कटा हुआ
  3. 1/4 कपमूंगफली दाना
  4. 150 मिली लीटरतेल
  5. 1 छोटी चम्मचजीरा
  6. 1 छोटी चम्मचसेंधा नमक
  7. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च
  8. 1/2निम्बू

कुकिंग निर्देश

3 घंटे
  1. 1

    साबूदाने को धो कर फालतू पानी निकाल कर 1/2 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे।

  2. 2

    अब साबूदाने को छलनी मे फैला कर 2-3 घंटे के लिए कमरे मे ही छोड़ दे जिससे सारा पानी सूख जाए ।

  3. 3

    इसी बीच तेल गरम कर के आलू और मूंगफली को तल ले।

  4. 4

    2 घंटे के बाद साबूदाने को परात या खुले बर्तन मे ले कर मसाले डाल कर तली ही मूंगफली, आलू और नींबूका रस डाल कर मिला ले।

  5. 5

    कड़ाई मे 1 चम्मच तेल छोड़ कर, बाकी तेल निकाल कर गरम करे।

  6. 6

    जीरा चटका कर साबुदाना मिश्रण डाल कर तब तक चलाये जब तक साबूदाने का रंग न बदल जाए।

  7. 7

    साबूदाने की खिली खिली खिचड़ी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Nidhi Ashwani Bhargava
Nidhi Ashwani Bhargava @cook_19994412
पर
मथुरा

Similar Recipes