घेवर (Ghevar recipe in Hindi)

Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339

यह मैंने पहली बार बनाया है. इसे बनाने में मुझे मुश्किलें तो हुई लेकिन मुझे सफलता भी मिली. यह सावन की फेवरेट मीठी डिश है. मैंने इसमें स्टेप और फाइनल फोटोस निकाले थे, लेकिन वे सभी ब्लेंक आ गए. पर इसे बनाने में मुझे बहुत मजा आया.
#sawan
#post2
#ebook2020
#state1
#post1

घेवर (Ghevar recipe in Hindi)

यह मैंने पहली बार बनाया है. इसे बनाने में मुझे मुश्किलें तो हुई लेकिन मुझे सफलता भी मिली. यह सावन की फेवरेट मीठी डिश है. मैंने इसमें स्टेप और फाइनल फोटोस निकाले थे, लेकिन वे सभी ब्लेंक आ गए. पर इसे बनाने में मुझे बहुत मजा आया.
#sawan
#post2
#ebook2020
#state1
#post1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. घेवर के लिए -
  2. 1 कपमैदा
  3. 2 टेबलस्पूनघी
  4. 6आइस क्यूबस
  5. 1 लीटरठंडा पानी
  6. चाशनी के लिए-
  7. 1 कपशक्कर
  8. 1/2 कपपानी
  9. 1/2 टीस्पूनइलायची पाउडर
  10. 1/2 टीस्पूननींबू का जूस
  11. 1 कपरबड़ी
  12. थोड़े बिगोए हुए और कटे ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, पिस्ता और काजू

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में घी ले. इसमें बर्फ के टुकड़े डाल कर अच्छे से हाथ से फेंटे. 2 मिनट फेंटने के बाद यहां बटार जैसा होगा. बर्फ के टुकड़े निकाले. अब इसमें थोड़ा थोड़ा मैदा और थोड़ा ठंडा पानी डाल कर अच्छे से मिक्स करें. इसमें थोड़ी भी लम्स नहीं होनी चाहिए. अब पूरा मैदा और पानी डालकर एक घोल तैयार करें.

  2. 2

    चाय बनाने के बर्तन में इसके आधे लेवल तक तेल डालें और गर्म करें. गैस फास्ट रखें और एक बड़े चमचे से थोड़ा-थोड़ा घोल ऊपर से इसमें डालते रहे. जब झाग आना बंद हो जाए तब फिर से एक चम्मच घोल बीच में डालें. इस तरह 10-12 चम्मच डाले एक घेवर बनाने के लिए.

  3. 3

    इसे अच्छी से फ्राई होने दे. एक चाकू की मदद की इसके किनारे अलग करें. बीच में चाकू से पकड़ कर इसे तेल से अलग करें. तेल निकलने के बाद इसे स्टैंड में रखें और ठंडा होने रखें. इसी तरह सारे घेवर बनाए.

  4. 4

    शुगर सिरप के लिए एक पैन में शक्कर और पानी ले. इसमें इलायची पाउडर और आधा चम्मच नींबू का जूस डालकर मिक्स करें. इसे उबाले और एक स्ट्रिंग आने के बाद गैस बंद करें. इसे ठंडा हो नहीं रखें.

  5. 5

    बनाए हुए घेवर में ऊपर से शुगर सिरप डालें. फिर ऊपर रबड़ी डालें. फिर कटे हुए ड्राई फ्रूटस डालकर सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
पर

Similar Recipes