स्पंजी तिरंगा ढोकला (spongy tiranga dhokla reicpe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#sawan
सावन के महीने में प्रकृति बहुत सुन्दर हो जाती हैं, चारों तरफ हरियाली और रंगबिरंगा नज़ारा रहता हैं.इसीबात को ध्यान रखकर मैंने स्पंजी तिरंगा ढोकला बनाया हैं.जो देखने में सुन्दर तो हैं ही,साथ ही स्वाद में भी लाजवाब हैं.

स्पंजी तिरंगा ढोकला (spongy tiranga dhokla reicpe in Hindi)

#sawan
सावन के महीने में प्रकृति बहुत सुन्दर हो जाती हैं, चारों तरफ हरियाली और रंगबिरंगा नज़ारा रहता हैं.इसीबात को ध्यान रखकर मैंने स्पंजी तिरंगा ढोकला बनाया हैं.जो देखने में सुन्दर तो हैं ही,साथ ही स्वाद में भी लाजवाब हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग25-30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1/2 कपबेसन
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1/2 कपदही
  4. 1.5पैकेट ईनो
  5. 1 टी स्पूनअदरक का पेस्ट
  6. 2 चम्मचकुकिंग ऑयल
  7. 1/2नींबू का रस
  8. 2हरी मिर्च
  9. 5-6करी पत्ता
  10. 1 टी स्पूनसरसों/राई
  11. 1/2 टी स्पूनसफेद तिल
  12. 1 चम्मचशुगर
  13. आवश्यकतानुसार हरा भाग के लिए हरी धनिया,पुदीना का महीन पीसा हुआ घोल(मिश्रण)
  14. आवश्कता अनुसार नारंगी भाग के लिए गाजर का महीन पिसा हुआ घोल
  15. 1/2 टी स्पूनपीला भाग के लिए हल्दी
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

लगभग25-30 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में दही डालें और व्हीस्कर की मदद से उसे अच्छी तरह फेंट लें.फिर उसमें नमक, अदरक का पेस्ट,बेसन और सूजी मिलाए.आवश्यकतानुसार पानी डालकर ढोकला के लिए बैटर तैयार कर लें. ढोकला के बैटर को 3भाग में बाटे और अलग - अलग बर्तन में कर दें.

  2. 2

    पहले बॉउल वाले बैटर में गाजर के बारीक पीसे हुए घोल को मिलाए.दूसरे बॉउल वाले बैटर में हल्दी और तीसरे बॉउल के बैटर में हरी धनिया और पुदीने का महीन घोल मिलाएं. इस प्रकार 3 रंग के बैटर तैयार हो गए नारंगी, पीला और हरा.

  3. 3

    ढोकला स्टीमर में 1.5 गिलास पानी डालें और गैस अॉन कर गर्म करें. जिस बर्तन में ढोकला बनाना हैं उसे ऑयल से ग्रीस कर लें.

  4. 4

    जब स्टीमर गर्म हो जाएं तो नारंगी वाले बैटर में 1/2 टी स्पून ईनोडालें. अब उसपर 1चम्मच पानी डालकर एक्टिवेट करें और फेंट लें.इस बैटर को ग्रीस वाले बर्तन में डालें और स्टीमर में तेज आंच पर 3 मिनट तक पकने दें.

  5. 5

    3-4 मिनट बाद ढोकला वाले बर्तन को सावधानी पूर्वक निकालें,क्योंकि वह बहुत गर्म हैं.अब पीले वाले बैटर में भी उसीप्रकार ईनोडालकर उसे तैयार करें और उसे नारंगी वाले ढोकले के ऊपर फैला लें.अब उसे पुनः स्टीमर में डालकर 3 मिनट कुक करें.

  6. 6

    3 मिनट बाद पुनः ढोकला वाले बर्तन को निकालें. अब उसी प्रक्रिया को हरे वाले बैटर में भी अपनाएं और उसे पीले वाले भाग के ऊपर फैला दें और तबतक कुक करें जब तक कि तिरंगा ढोकला पक ना जाएं.

  7. 7

    स्पंजी तिरंगा ढोकला बनकर तैयार हुआ हैं,कि नहीं यह जानने के लिए टूथपिक से चेक करें.

  8. 8

    स्पंजी तिरंगा ढोकला तैयार हो गया हैं,गैस को अॉफ कर दें और ठंडा होने पर निकाल लें.

  9. 9

    पैन में कुकिंग ऑयल गर्म करें. उसमें सरसों, हरी मिर्च,करी पत्ता सफेद तिल से छौंक लगाएं.अब नींबू का रस,शक्कर और थोड़ा पानी डालकर छौंकन तैयार कर ढोकले पर डाल दें.

  10. 10

    स्वादिष्ट स्पंजी तिरंगा ढोकला तैयार हैं.

  11. 11

    स्पंजी तिरंगा ढोकला को सर्विस प्लेट में निकालें और सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes