आलू ढोकला (aloo dhokla recipe in hindi)

Rekha Devi
Rekha Devi @rekha10

#Auguststar
#naya
#week1
#post1
आज मैंने पारंपरिक ढोकले को एक नया रूप दिया है। आलू ढोकला खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता हैं।

आलू ढोकला (aloo dhokla recipe in hindi)

#Auguststar
#naya
#week1
#post1
आज मैंने पारंपरिक ढोकले को एक नया रूप दिया है। आलू ढोकला खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 4आलू
  2. 2हरी मिर्च
  3. 1 इंचअदरक
  4. 1 कटोरीसूजी
  5. 1.5 कटोरीदही
  6. 1 चम्मचचीनी
  7. 1पैकेट ईनो
  8. 1/2 चम्मचनमक
  9. 1 चम्मचतेल
  10. 1 चम्मचराई
  11. 1 चम्मचसफ़ेद तिल
  12. 4हरी मिर्च
  13. 1 चम्मचतेल छौंक लगाने के लिए
  14. 1 चम्मचहरी धनिया पत्ते

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आलू को 3 सिटी लगाकर उबाल ले, फिर आलू के छिलके निकाल ले। अब अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट तैयार करे।

  2. 2

    उबले हुए आलू को अच्छे से मैश करे और अच्छे तरह से महीन गूथ ले। फिर उसमे अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट डाले और मिलाऐ।

  3. 3

    अब उसमे दही डालकर अच्छे से मिलाऐ और बहुत पतला कर ले।

  4. 4

    अब उसमे सूजी, चीनी, नमक, और एक चम्मच तेल डालकर अच्छे से मिलाऐ और थोड़ा दही डालकर अच्छे से मिलाकर ढककर 20-25 मिनट तक छोड़ दे।

  5. 5

    अब एक कढ़ाई में पानी और स्टैंड रखकर ढककर 7-10 मिनट तक छोड़ दे।

  6. 6

    अब तैयार घोल में ईनो डालकर अच्छे से मिलाऐ और थोड़ा सा (2-3 चम्मच) दही या पानी मिलाकर घोल तैयार कर लें। अब जिस बर्तन में ढोकला बनाना है उसमे तेल लगा ले।

  7. 7

    अब घोल को तेल लगाए हुए बर्तन में डाले और बर्तन को स्टीम होने के लिए कढाई में 20-25 मिनट तक ढककर स्टीम करे। फिर चाकू की मदद से ढोकला पका या नहीं देख ले।

  8. 8

    अब छौंक तैयार करे : एक डबु में 1 चम्मच तेल, राई, 4 हरे मिर्च डालकर हल्का भून ले फिर उसमे सफेद तिल डालकर 1 मिनट तक भुने। अब तैयार ढोकले को किसी बर्तन में निकालकर छौंक लगा ले।

  9. 9

    आलू ढोकला को कोई भी चटनी या सॉस के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Devi
Rekha Devi @rekha10
पर

Similar Recipes