सेव मुरमुरे लहसुन फ्लेवर में (Sev murmure lehsun flavor me recipe in Hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

बरसात के चलते हल्की बूंदाबांदी में भीगते हुए कुछ चटपटा खाते हुए मजा लें।लहसुन के मुरमुरा व नमकीन का।झटपट बनने वाली यह सबको पसंद आयेगी।
#rain
Post 4

सेव मुरमुरे लहसुन फ्लेवर में (Sev murmure lehsun flavor me recipe in Hindi)

बरसात के चलते हल्की बूंदाबांदी में भीगते हुए कुछ चटपटा खाते हुए मजा लें।लहसुन के मुरमुरा व नमकीन का।झटपट बनने वाली यह सबको पसंद आयेगी।
#rain
Post 4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2लोगों के लिए
  1. 1बड़ बाउल मुरमुरे
  2. 1बाउल सेव
  3. 1 चम्मचदरदरा लहसुन
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च
  5. 2 चुटकीहल्दी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसारथोड़ी मूंगफली
  8. 2 चुटकीहींग
  9. 1 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गैसपर कड़ाही गरम करके मुरमुरो को तीन मिनट लगातार चलाते हुए भून लें।

  2. 2

    फिर कड़ाही में तेल डालकर गरम करें और उसमें मूंगफली तल कर निकाल लें। फिर हींग डाल कर दरदरा लहसुन व मिर्च पाउडर का बनाया पेस्ट डाल कर भूनें।गैस अभी धीमी कर दें।

  3. 3

    लहसुन का कच्चा पन निकल जाए तब हल्दी व नमक मिला लें।मुरमुरे, सेव, मूंगफली व चीनी मिला कर खूब अच्छी तरह और भूनें।

  4. 4

    लीजिये तैयार है मुरमुरे सेव।पापड़ के कोन बना कर उसमें लहसुन फ्लेवर के मुरमुरे डाल कर सबके हाथों में पकड़ायें और बारिश का मजा ले ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes