शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 150 किलोगाय का दूध
  2. आवश्यकतानुसारदूध से निकला हुआ मलाई
  3. 1 चुटकीनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध को छान के उबाल ले/और ठंडा होने दे/दूध ठंडा होने पर फ्रिज में डाले रात भर के लिए/अब सुबह होने पर

  2. 2

    अब सुबह होने पर मलाई एक कटोरी में निकाले और मिक्सी के जार में मलाई और एक चुटकी नमक भी डाले /और 15-25मिनट तक रुक -रुक कर पिसे अब मक्खन निकल कर सारा दूध छोर देगा/

  3. 3

    आप चम्मच की सहायता से जार के किनारे के मक्खन निकाल कर एक कटोरी में रखे और 10-15मिनट चम्मच की सहायता से एक सेप में मक्खन को चलाए और फ्रिज में डाल कर ब्रेड. पराठा जैसे मन वैसे सर्व करें मक्खन तैयार है/

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
दिशानी रॉय
पर
बिहार
मुझे खाना बनाना बोहोत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes