मोहनथाल बर्फी (mohanthal barfi recipe in HIndi)

Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
Delhi

#auguststar #kt
कान्हा जी के प्रसाद के लिए मोहनथाल बर्फी का स्वाद बिल्कुल अलग तरह से होता है। ये शुद्ध घी और बेसन से बनाई जाती है और मुंह में जाते ही घुल जाती है।

मोहनथाल बर्फी (mohanthal barfi recipe in HIndi)

#auguststar #kt
कान्हा जी के प्रसाद के लिए मोहनथाल बर्फी का स्वाद बिल्कुल अलग तरह से होता है। ये शुद्ध घी और बेसन से बनाई जाती है और मुंह में जाते ही घुल जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपबेसन
  2. 2 बड़े चम्मच. पिघला देसी घी
  3. 3 बड़े चम्मच. दूध
  4. 1 कपदेसी घी
  5. 1 कपचीनी
  6. 6-7पिसी हरी इलायची
  7. 1/2 चम्मच. केसर
  8. 3/4 कपखोया या मिल्क पाउडर
  9. 1/2 कपदूध
  10. आवश्यकतानुसारकटा हुआ पिस्ता, बादाम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन में 2च. घी मिलाएं।एक एक च. करके 3च.दूध हल्के हाथ से 5मि.तक मिलाएं। प्रेशर नहीं लगाना। 5मि.तक सूखने दें। अब मिक्सी में डाल कर 3पल्स देनी है, ज्यादा नहीं चलानी।अब छानने की जरूरत नहीं है।चूरमा तैयार होगा।

  2. 2

    अब कढ़ाई में3/4कप घी डालें।चूरमा घी में डाले। धीमी आंच पर सेकें। अब बाकी का 1/4कप घी तेज गर्म करके इसमें मिला दें। इससे बेसन जल्दी भूनना शुरू हो जाएगा। जब इसका ब्राउन रंग(पारले-जी बिस्कुट जैसा) हो जाए तो गैस बं कर दें।

  3. 3

    अब एक बर्तन में1कप चीनी,1कप पानी, इलाइची, केसर डाल कर तेज आंच पर जल्दी जल्दी चलाते हुए चाशनी बनाएं।चैक करने के लिए एक कटोरी में ठंडा पानी लेकर उसमें कुछ बूंदें चाशनी की डालें।अगर जैली की तरह हो तो तैयार है या 11/2तार की चाशनी हो।

  4. 4

    अब बेसन वाली गैस ऑन करके बेसन में खोया डालकर थोड़ा भूनें।फिर चाशनी डाले और 1/2कप दूध डालकर लगातार चलाते हुए तेज आंच पर हलवे वाली कंसिस्टेंसी तक पकाएं।

  5. 5

    अब बर्फी की ट्रे में बटर पेपर लगाएं । गर्म गर्म इसे डाले। ऊपर से प्लेन करें।बादाम पिस्ता डाल कर दबाएं।जमाने के लिए रखें।

  6. 6

    जैम जाए तो काट लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
पर
Delhi

Similar Recipes