तिरंगी मिनी ढोकला (tirangi mini dhokla recipe in Hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#auguststar
#kt
मैंने सूजी से ये मिनी ढोकले बनाए है जो दिखने में बहुत ही क्यूट लगते है। मैंने इस ढोकले में किसी तरह के फूड कॉलर का इस्तेमाल नहीं की, बल्कि रंग के लिए गाजर और हरा धनिया के पत्ते का इस्तेमाल की है जो हमारे लिए स्वासथ्यवर्ध्दक होती है ।

तिरंगी मिनी ढोकला (tirangi mini dhokla recipe in Hindi)

#auguststar
#kt
मैंने सूजी से ये मिनी ढोकले बनाए है जो दिखने में बहुत ही क्यूट लगते है। मैंने इस ढोकले में किसी तरह के फूड कॉलर का इस्तेमाल नहीं की, बल्कि रंग के लिए गाजर और हरा धनिया के पत्ते का इस्तेमाल की है जो हमारे लिए स्वासथ्यवर्ध्दक होती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
४ लोगो के लिए
  1. 1 1/2 कप सूजी
  2. 1 कपदही
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 1/2 चम्मचचीनी
  5. 2गाजर
  6. 1 कपबारीक कटी हुई हरा धनिया के पत्ते
  7. 1 चम्मचबेकिंग सोडा
  8. पानी वाले तड़के के लिए --
  9. 5,6करी पत्ते
  10. 1/2 चम्मचराई के दाने
  11. 1 चम्मचचीनी
  12. 1/2 चम्मचनमक
  13. 1 चम्मचतेल
  14. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    तिरंगी मिनी ढोकला बनाने के लिए ---

  2. 2

    सबसे पहले एक बर्तन में सूजी लीजिए फिर उसमे नमक और चीनी डालकर मिक्स करें, अब उसमे दही डालकर अच्छे से मिलाए और १५ मिनट के लिए ढक कर रख दीजिए ताकि सूजी अच्छी तरह से फूल जाए।

  3. 3

    अब गाजर को छोटे टुकड़ों में काट कर मिक्सर में पीसकर एकदम बारीक पेस्ट बना लीजिए और हरा धनिया के पत्ते को बारीक काट कर मिक्सर पीसकर पेस्ट बना लीजिए।

  4. 4

    अब सूजी की घोल को तीन कटोरी पर तीन भागों में बांट लीजिए फिर एक कटोरी में गाजर का पेस्ट और से थोड़ा कम बेकिंग सोडा मिलाकर फिर ढोकला बनाने की किसी भी बर्तन में तेल लगाकर दाल दीजिए और ५ मिनट के लिए स्टीम कुकर में पानी डालकर पकने के लिए रख दीजिए।

  5. 5

    फिर दूसरी वाली घोल की कटोरी में १/२ चम्मच से कम बेकिंग सोडा मिलाए और भाप में रखी ढोकले की बर्तन में ये सफेद वाली घोल को डालकर और ५ मिनट के लिए पकाए।

  6. 6

    अब तीसरी वाली घोल की कटोरी में धनिया के पत्ते की पेस्ट मिलाए १/२ चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर फिर ढोकले की बर्तन में ऊपर से अच्छी तरह से डाले और फिर २०,३० मिनट के लिए ढक कर रखें पकने के लिए ।

  7. 7

    अब ३० मिनट बाद एक टूथपिक से देखे अगर पक जाए तो एक प्लेट में निकाल लीजिए और मिनी ढोकलेे के लिए छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिए।

  8. 8

    अब एक कड़ाई में तेल गरम करके फिर उसमे राई, हरी मिर्च,करी पत्ते डालकर फिर पानी डाले और फिर उसमे नमक और चीनी डालकर उबालें, फिर उस पानी को थोड़े थोड़े करके ढोकले में डाले और फिर परोसे तिरंगी मिनी ढोकला।।

  9. 9

    बस तैयार है हमारा तिरंगी मिनी ढोकला।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

कमैंट्स (13)

Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
Wow..superb....sbne bnaya tri colour..mera rh gya...kl kuch bnaungi

Similar Recipes