मिनी कलर डोसा(mini colour dosa recipe in Hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#auguststar
#kt
#india2020
डोसा साउथ की ट्रेडिशनल डिश है।जो अभी सबको पसन्द आती है।अब हर घर मे साउथ इंडियन डिश बनती है।मेंदू वड़ा, इटली ,मैसूर मसाला,सभी डिश मुजे और मेरे परिवार में सबको प्रिय है।

।इस थीम में पहलीबार पार्टिसिपेट कर रही हूं।बहुत सोचा पर कुछ समझ नहीं आ रहा था।अंत में सोचा जो घर पे है।उसी से बनाया जाय।कलर चुटकी कलर डालकर बनाया है।

मिनी कलर डोसा(mini colour dosa recipe in Hindi)

#auguststar
#kt
#india2020
डोसा साउथ की ट्रेडिशनल डिश है।जो अभी सबको पसन्द आती है।अब हर घर मे साउथ इंडियन डिश बनती है।मेंदू वड़ा, इटली ,मैसूर मसाला,सभी डिश मुजे और मेरे परिवार में सबको प्रिय है।

।इस थीम में पहलीबार पार्टिसिपेट कर रही हूं।बहुत सोचा पर कुछ समझ नहीं आ रहा था।अंत में सोचा जो घर पे है।उसी से बनाया जाय।कलर चुटकी कलर डालकर बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
1 लोग
  1. 1 कपडोसा का घोल (घर पे बनाया हुआ।
  2. आवश्यकतानुसार कलर -ओरेन्ज, ग्रीन
  3. स्वादनुसार नमक
  4. आवश्यकतानुसार नारियल की चटनी
  5. आवश्यकतानुसार सांबर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    डोसा के घोल के तीन पार्ट करे।अब नमक मिला ले।अब सभी मे चुटकी कलर मिलाये।एक हिस्सा ऎसे ही रखे।

  2. 2
  3. 3

    अब नॉन स्टिक डोसे पैन को गैस पर रखकर गर्म करें।अब तेल लगा के ग्रीस करे।अब छोटे -छोटे डोसे बनाये।जैसे फ़ोटो में दिखाया गया है।

  4. 4

    अब तेल लागकर क्रिस्पी होने दे।दोनो तरफ से क्रिस्पी होने पर निकाल दे।अब प्लेट में लेकर सांबर,चटनी के साथ सर्व करें।

  5. 5

    नोट-चटनी,सांबर की रेसीपी मेरी पहले की डोसे की रेसिपी में डाली हुई है।आशा करती हूं कि आपको मेरी रेसीपी पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes