लौकी की बर्फी (lauki ki barfi recipe in Hindi)

Pooja Agrawal
Pooja Agrawal @cook_25510014
शेयर कीजिए

सामग्री

45 mins
4 सर्विंग
  1. 1लौकी
  2. 300 ग्राममावा
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 8-10कटे हुए बादाम,
  5. 8-10काजू
  6. 1 चम्मचइलाइची पाउडर

कुकिंग निर्देश

45 mins
  1. 1

    सबसे पहले लौकी को कद्दू कस करके धो ले

  2. 2

    फिर लौकी को कढ़ाई मे डाल दे और उसको पानी सुख ने तक पकाये

  3. 3

    जब पानी सुख जाये तो उसमे चीनी डाल दे और चीनी का पानी भी सूखा ले

  4. 4

    ज़ब पानी सुख जाये तो उसमे मावा मिला दे, मावा और लौकी को अच्छे से मिला ले

  5. 5

    फिर उसमेइलायची पाउडर डाल दे, फिर सबको अच्छे से चलाये और एक प्लेट मे निकाल ले

  6. 6

    और उसको 2 घंटे तक फ्रीज मे रख दे

  7. 7

    ज़ब बर्फी सेट है जाये तो उसके पीस काट ले और उसके ऊपर से कटे हुये बादाम और काजू से सजाये

  8. 8

    आपकी स्वादिष्ट लौकी की बर्फी तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Agrawal
Pooja Agrawal @cook_25510014
पर

Similar Recipes