आलू चौप (aloo chop recipe in Hindi)

Archana Dixit
Archana Dixit @cook_25192162

#ebook2020#state 4
बंगाल की फेमस चटपटी मसालेदार आलू चौप

आलू चौप (aloo chop recipe in Hindi)

#ebook2020#state 4
बंगाल की फेमस चटपटी मसालेदार आलू चौप

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4  लोगों के लिए
  1. 4आलू मीडियम साइज
  2. 1 चम्मचमूंगफली के दाने
  3. 1 चम्मचचाट मसाला,
  4. 1 चम्मचगरम मसाला,
  5. 1 चम्मचजीरा भुना हुआ,
  6. 1 चम्मच जीरा,
  7. 1/2 म्मचहींग,
  8. 1हरी मिर्च,
  9. 1 चम्मचअदरक
  10. 1 चम्मच,धनिया,
  11. 6-7 कढ़ी पत्ती,
  12. स्वाद अनुसार नमक
  13. 1 कटोरीबेसन
  14. 1 कटोरी मैदा
  15. 1/2 चम्मचहल्दी
  16. 1/2 चम्मच पिसी धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले आलू को उबाल ले और उन्हें छीलने के बाद एक कढ़ाई लें और उसमें रिफाइंड या तेल डालकर गरम कर ले और हींग जीरा प्याज़ कटी हुई हरी मिर्च और अदरक डालकर फ्राई कर ले और और उसमें रोगिनी लाल मिर्च,हरी मिर्च हल्दी पिसी हुई धनिया गरम मसाला चाट मसाला भुना हुआ जीरा मूंगफली के दाने कड़ी पत्ता डाल कर अच्छे से पक्का ले

  2. 2

    मैदा और बेसन गरम मसाला लाल मिर्च पाउडर जीरा पाउडर हींग नमक स्वाद अनुसार

  3. 3

    अब आलू के मिक्सचर की पेड़े के आकार की टिकिया बना लेते हैं

  4. 4

    कढ़ाई को गैस के ऊपर रखकर उसमें रिफाइंड डालकर आलू के बनाए हुए पेड़े बेसन के मिक्सचर में डुबोकर कढ़ाई में डाल कर अच्छे से तल ले

  5. 5

    अब आपकी चटपटी मसालेदार चौप तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Dixit
Archana Dixit @cook_25192162
पर

Similar Recipes