पोटैटो सैंडविच (potato sandwich recipe in Hindi)

SMRITI SHRIVASTAVA
SMRITI SHRIVASTAVA @cook_25009091

#sep #aloo यह बहुत हेल्दी ब्रेकफास्ट हैं,बच्चों को बहुत पसंद आता हैं।

पोटैटो सैंडविच (potato sandwich recipe in Hindi)

#sep #aloo यह बहुत हेल्दी ब्रेकफास्ट हैं,बच्चों को बहुत पसंद आता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1कप पत्तगोभी बारीक कटी
  2. 1प्याज मध्यम आकार के बारीक कटी हुई
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1इंच अदरक किसा हुआ
  5. 1 चम्मचचना दाल
  6. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचजीरा
  9. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  10. 1 चम्मचअरीगेनो
  11. 2 चम्मचनारियल का चूरा
  12. 2 चम्मच नींबूका रस
  13. 2उबले मसले आलू मध्यम आकार के
  14. 1/4 कपपनीर
  15. 1चम्मचकॉर्न फ्लोर पाउडर
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसारतेल
  18. 2-3 चम्मचमेयोनीज
  19. 3-4 चम्मचटमाटर सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पैन में 2चम्मच तेल डालकर गरम करना है,मध्यमआँच पर जीरा,सौंफ डालते है अब चना की दाल डालकर सुनहरा रँग के होने तक भुनाना है ।

  2. 2

    हरी मिर्च,अदरक डालकर मिलाते है,अब पत्ता गोभी डालकर 2मिनट पकाते है,हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,नमक स्वादानुसार डालकर ढककर पकाते हैं।

  3. 3

    अब नारियल का चूरा,आरिगेनो डालकर मिलाना है,गैस बंद कर देते हैं, नींबूका रस मिलाते हैं।स्टफींग तैयार हैं।

  4. 4

    आलू मे पनीर,कॉर्न फ्लोर पाउडर,नमक डालकर मिलाना है हाथ में थोडा सा तेल लगाकर एकसार करके चिकना डो बना लेते है।

  5. 5

    तवे को धीमी आंच पर गरम करते हैं। डो को दो भागों मे बाटते है, हाथ में लेकर चौकोर ब्रेड के आकार बनाते है।

  6. 6

    तवे पर तेल डालकर फैलाते हैं।दोनो स्लाइस को तवे में डालकर दोनो तरफ से सुनहरा होने तक शेक लेते हैं।

  7. 7

    एक स्लाइस को प्लेट में लेकर उसके ऊपर स्टफींग फैलाते हैं, इसके ऊपर मेयोनीज व टमाटर सॉस को फैलाते है,इसके ऊपर दूसरी स्लाइस रख देते है। सैंडविच तैयार है। गरम परोसिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
SMRITI SHRIVASTAVA
SMRITI SHRIVASTAVA @cook_25009091
पर

Similar Recipes