चिली पोटैटो (Chilli Potato recipe in Hindi)

Jaishree Singhania
Jaishree Singhania @cook_24517718
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
2लोग
  1. 4कच्चे आलू
  2. 2प्याज
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 1 चम्मचसोया सॉस
  5. स्वादानुसारनमक
  6. स्वादानुसारलाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  8. 1 चम्मचविनेजर
  9. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  10. आवश्यकतानुसार कॉर्न फ्लोर कोटिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले आलू को धोकर छीलकर लंबे लंबे टुकड़े करले।

  2. 2

    अब इन आलू को दो तीन मिनट के लिए उबले हुए पानी में रखे।ताकि थोड़ा सा नरम हो जाए।

  3. 3

    अब इन आलू को थोड़ा सा सूखा ले ओर इनको कॉर्न फ्लोर से कोटिंग करे।ओर इनको दीप फ्राई करें।

  4. 4

    अब इसकी ग्रेवी तैयार करते है।एक फ्राइंग पैन में थोड़ा सा तेल ले।अब इसमें लंबे कटे हुए प्याज़ डाले ओर एक मिनट के लिए सोते करे।अब शिमला मिर्च डाले उसे भी सोते करे।उसमें नमक स्वाद नुसार,लाल मिर्च,लंबी कटी हरी मिर्च, काली मिर्च डाले।ओर एक चमच सोया सॉस ओर सिरका डाले ओर दो तीन मिनट तक भूनें।

  5. 5

    अब इसमें दो बड़े चमच टमाटर सॉस भी डाले।जब सब अच्छे से भून जाए।तो एक चमच कॉर्नफ्लोर ओर आधी कटोरी पानी डाले ओर ग्रेवी तैयार करे।

  6. 6

    अब इस ग्रेवी में फ्राई आलू डाले।ओर मिक्स करे।

  7. 7

    और हमारे चिली पोटैटो तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jaishree Singhania
Jaishree Singhania @cook_24517718
पर

Similar Recipes