कश्मीरी पनीरी टमाटर (Kashmiri Paniri tamatar recipe in Hindi)

Sweta Jain
Sweta Jain @cook_26005671
नागपुर
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
3-4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपनीर (चौकोर कटे हुए)
  2. 4टमाटर कटे हुए
  3. 1 छोटी चम्मचजीरा
  4. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  5. 2 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मचसौंफ पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचसौंठ पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  10. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक कड़ाई में सरसों का तेल धुआ निकलने तक गरम करें ओर पनीर के टुकड़ों को सुनहरा होने तक पलट कर दोनों तरफ से तलें।

  2. 2

    एक बर्तन में गुनगुना पानी लेकर उसमें हल्दी मिलाएँ और फिर तले हुए पनीर के टुकड़े डाल दें जिससे वो नरम हो जाएं।

  3. 3

    एक कड़ाई में जीरा सेकें और कटे हुए टमाटर डालकर नरम होने तक बफाना है।

  4. 4

    ठंडा होने पर टमाटर को अच्छे से पीस लें और इसमें सौंफ पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और सौंठ पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएँ ।

  5. 5

    अब तला हुआ पनीर हल्दी के पानी के साथ ही मिला दें और एक उबाल ले लें।

  6. 6

    कश्मीरी गरम मसाला और नमक डालें और 15 मिनट के ढंक कर धीमी आँच पर रखें या टमाटर को अच्छे से पनीर पर लगने तक सुखाएं।

  7. 7

    गैस बंद करके कश्मीरी पनीर चमन में शाही जीरा डालकर अच्छे से मिला लें। परोसने के पहले 10 मिनट के लिए पनीर को रखे रहने दें जिससे मसालों का स्वाद अच्छे से पनीर के अन्दर आ जाए।

  8. 8

    स्वादिष्ट कश्मीरी पनीर चमन को चावल या गर्मा गरम चपाती या परांठे के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sweta Jain
Sweta Jain @cook_26005671
पर
नागपुर

Similar Recipes