केला भाजी विद स्टफ्ड पाव (Banana Bhaji With Stuffed Pav Recipe In Hindi)

Megha Jain
Megha Jain @cook_25647261
कोटा राजस्थान

#GA4 #Week2 #sep #Banana
मसाले दार पाव भाजी का स्वाद बारिश के मौसम का सारा आलस भगा देगा।। और आपको बिल्कुल फ्रेश फील करवा देगा।।।

केला भाजी विद स्टफ्ड पाव (Banana Bhaji With Stuffed Pav Recipe In Hindi)

#GA4 #Week2 #sep #Banana
मसाले दार पाव भाजी का स्वाद बारिश के मौसम का सारा आलस भगा देगा।। और आपको बिल्कुल फ्रेश फील करवा देगा।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. भाजी के लिए
  2. 6 कच्चे केले
  3. 2 कटोरी पत्ता गोभी
  4. 4 लाल टमाटर
  5. 4 हरी मिर्च
  6. 1 कटोरी हरी मटर (अगर है तो) (बाकी जो हरी सब्जी आप डालने चाहे डाल सकते है)
  7. 1 चम्मच नींबू का रस
  8. 1 कद्दूकर्स अदरक
  9. 3 चम्मच तेल
  10. 2 चम्मच घी
  11. 1 चम्मच लालमिर्च पाउडर
  12. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  13. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  14. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  15. 1 चम्मच जीरा
  16. 1/2 चम्मच राई
  17. 1/4 चम्मच हींग पाउडर
  18. 2 चम्मच पाव भाजी मसाला
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 3-4 कटोरी पानी
  21. 3-4पैकेट पाव
  22. आवश्यकताअनुसार पाव सैखने के लिए घी
  23. स्टफिंग के लिए -
  24. 2 उबले हुए कच्चे केले
  25. 1 चम्मच चाट मसाला
  26. 1/4 चम्मच जीरा
  27. 1/4 चम्मच कली मिर्च पाउडर
  28. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले कुकर में 2-2.5 गिलास पानी डाले फिर उसमे कच्चे केले और मटर को डाल कर 3 सिटी लेले, फिर उसके बाद पत्ता गोभी को कुकर में डाल कर 1 सिटी लेले।।

  2. 2

    अब सब सब्जियों को कुकर से बाहर निकाल ले और केले को अच्छे से अलग प्लेट में मैश करे और 2 केले का मसाला अलग कर ले।। और उस मसाले मैं सब मसाले मिला कर स्टफिंग के लिए छोड़ दे।।

  3. 3

    अब पत्ता गोभी मटर सबको मैश करके मैश किए हुए केले में मिक्स कर ले।।

  4. 4

    अब टमाटर, हरी मिर्च, अदरक को कट करके मिक्सर में पीस ले।।

  5. 5

    अब एक कड़ाई मै घी और तेल को डाल कर गर्म करे। तेल गर्म होने पर उसमें जीरा, राई और कसूरी मेथी डाले और थोड़ा सा सैखे।। अब उसमें टमाटर की ग्रेवी डाले और उसमे पानी डाले।।

  6. 6

    अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर, हींग पाउडर और नमक डालें।। और तेल के ऊपर आने तक पकने दें।।

  7. 7

    अब इसमें मैश किया हुआ केला पत्ता गोभी मटर सब डाले और अच्छे से मिक्स करें।।

  8. 8

    अब भाजी को अच्छे से फूल आंच पर तेल ऊपर आने तक पकने दें।।

  9. 9

    अब पाव को बीच में से कट कर ले और उसमे केले का मसाला लगाए।। और फिर सैंडविच की तरह दोनों कट पीसेस को बंद कर दे।। और अब तवे को गरम करके उसमें घी लगाए और पाव को सैखे।।

  10. 10

    अब पाव को पलट दे और वापस तवे पर घी घुमाए।। और पाव को हल्का सा दबा कर सैखे।।

  11. 11

    तो तैयार है गर्म गर्म पाव भाजी।। अब इसे खट्टी मीठी चटनी के साथ परोसे।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Megha Jain
Megha Jain @cook_25647261
पर
कोटा राजस्थान
sometimes it is hobby sometimes it is my foodie nature & sometimes it is household 😍
और पढ़ें

Similar Recipes