सामग्री

20 मिनट
  1. 4आटा ब्रेड पीस
  2. 8-10कली लहसुन
  3. 1अमूल चीज़ क्यूब
  4. 1टी-स्पूनचिली फ्लेक्स
  5. आवश्यकतानुसारबटर
  6. 1/4टी-स्पून नमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बटर गरम करें और उसमें लहसुन कूट कर डालें ।

  2. 2

    जब बटर में लहसुन अच्छे से मिक्स हो जाए तब उसमें स्वादानुसार नमक मिलाएं और गैस बन्द कर दें।

  3. 3

    अब ब्रेड पीस लें और एक साइड में सादा बटर और दूसरे साइड में लहसुन वाला बटर लगाएं।

  4. 4

    अब लहसुन वाली साइड में चीज़ लगाएं और धीमी आंच पर पकाएं।जब चीज़ मेल्ट होने लगे तब प्लेट में निकाल लें और उस पर चिली फ्लेक्स लगाएं ।

  5. 5

    ऐसे ही सारे ब्रेड पीस सेंक लें। कटर से हाफ करें और गरम गरम सर्व करें।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
पर
Jodhpur ( Rajasthan )
cooking is my "Stress Buster "😊
और पढ़ें

Similar Recipes