मिर्ची का छोॅदा

Sheetal Sharma
Sheetal Sharma @cook_26212130
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगो
  1. 100 ग्रामहरी मिर्च
  2. 1/4 कपशक्कर
  3. 2 चम्मचतेल
  4. 1/4 चम्मचहल्दी
  5. 1/4 चम्मचपीसा धनिया
  6. 1/2पिसा अमचूर
  7. 1 चुटकीहींग
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/4 चम्मचराई और जीरा मिक्स करा हुआ
  10. 2पत्ती तेजपाल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    हरी मिर्च की ऊपर की डंठल निकाल कर कुकर में डालकर दो सिटी ले ले, फिर कुकर ठंडा होने पर मिर्ची ओ में से पानी अलग कर दें और मिर्ची यों को छोटी मूसली की सहायता से अध कुचला कर ले

  2. 2

    कढ़ाई मैं तेल डालकर गर्म करें फिर उसमें राई जीरा और हींग डालें अब तेजपाल डालें और चम्मच से चलाएं.

  3. 3

    उसके बाद अध कुचली मिर्ची यों को डालकर उसमें नमक हल्दी और धनिया मिलाएं.

  4. 4

    मसाला सीक जाने पर उसमें शक्कर और अमचूर डालकर अच्छे से मिला ले और 2 मिनट गैस पर रहने दे फिर गैस बंद कर दे.

  5. 5

    मिर्ची का छोनधा तैयार है इसे गरमा गरम पूरी या मक्के की रोटी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sheetal Sharma
Sheetal Sharma @cook_26212130
पर

Similar Recipes