बनाना केक (Banana Cake Recipe In Hindi)

Amrit Davinder Mehra
Amrit Davinder Mehra @cook_21227405
Nilokheri (Karnal )

#GA4
#Week2
#cake

आज मैंने पहली बार बनाना केक बनाया है यह जितना देखने में अच्छा लगता है उतना ही खाने में टेस्टी लगता है

बनाना केक (Banana Cake Recipe In Hindi)

#GA4
#Week2
#cake

आज मैंने पहली बार बनाना केक बनाया है यह जितना देखने में अच्छा लगता है उतना ही खाने में टेस्टी लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1-1/4 कपरिफाइंड ऑयल
  3. 2 चम्मचमिल्क पाउडर
  4. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  5. 1 कपपिसी हुई चीनी
  6. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1/2 छोटी चम्मच खाने वाला सोडा
  8. 2 चम्मचटूटी फ्रूटी
  9. 1 चम्मचवनीला एसेस
  10. 1 टीस्पूननींबू का रस
  11. आवश्यकतानुसार पानी
  12. 2केले

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    कुकर में नमक डालकर गर्म होने दे और उसमें स्टैंड रख दे कुकर का ढक्कन से सिटी और रबड़ हटा दें और नमक को गर्म होने दे।

  2. 2

    केले के छिलके को छीलकर उसके बारिक टुकड़े काट लें उसमें पिसी हुई चीनी डालकर अच्छे से मैश कर ले फिर इसमें फिर ऑयल डालकर अच्छे से मिला ले इसमें मैदा डालें और मिल्क पाउडर और कस्टर्ड डाल दे इसको अच्छे से कट करके मैश करेंअब इसमें बेकिंग पाउडर खाने वाला सोडा वनीला एसेस मिला दे और एक चम्मच नींबू का रस डाल टूटी फूटी अच्छे से मिलाएं आवश्यकता अनुसार थोड़ा सा पानी मिलाएं और एक बर्तन में थोड़ा रिफाइंड ऑयल लगाकर ग्रीस कर ले और थोड़ा सुखा मैदा लगाऐ बर्तन में ताकि हमारा केक चिपके नहीं थोड़ी सी टूटी फ्रूटी लगाऐ।

  3. 3

    40 मिनट तक कुकर का ढक्कन बंद कर दे 40 मिनट तक कुकर का ढक्कन ना खोलें फिर कुकर का ढक्कन हटा कर देख ले टूथपिक को केक में डाल कर देखें अगर टूथपिक साफ निकलती है तो आपका केक तैयार है इसको ठंडा होने के बाद ही प्लेट में निकाल ले नहीं तो गरम गरम टूट जाएगा आपका बनाना केक तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Amrit Davinder Mehra
Amrit Davinder Mehra @cook_21227405
पर
Nilokheri (Karnal )
mujha cocking Karna bahut Acha Lagta hai
और पढ़ें

Similar Recipes