राजमा चावल (rajma chawal recipe in Hindi)

Priti Agarwal
Priti Agarwal @cook_25505979

#ebook2020 #state 9 post 2

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीराजमा
  2. 2मध्यम आकार की प्याज
  3. 2मध्यम आकार के टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 टुकड़ाअदरक
  6. 10कलियां लहसुन
  7. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हुआ धनिया
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचदेगी मिर्च
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  15. आवश्यकतानुसारतेल पकाने के लिए
  16. 1तेजपत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरी राजमा लेकर 3 से 4 घंटे के लिए भिगो कर रखें अब उसे कुकर में डालकर आधा चम्मच नमक डालें और तीन से चार सीटी आने पर गैस बंद कर दें।

  2. 2

    अब कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालकर उसमें आधा चम्मच जीरा,एक तेजपत्ता और 2 मध्यम आकार के प्याज़ का पेस्ट बनाकर उस में डाल कर ब्राउन होने तक भूने।

  3. 3

    जब प्याज़ ब्राउन हो जाए तो उसमें एक चम्मच अदरक लहसुन और मिर्च का पेस्ट डालें उसे 5 मिनट तक भूनने के बाद टमाटर का पेस्ट डालकर तब तक पकाएं जब तक मसाला तेल ना छोड़ दे।

  4. 4

    अब उस मिश्रण में एक चम्मच धनिया पाउडर,आधा चम्मच गरम मसाला पाउडर,आधा चम्मच हल्दी पाउडर, नमक स्वाद अनुसार,आधा चम्मच देगी मिर्च पाउडर,आधा चम्मच अमचूर पाउडर डालें और उसे तब तक पकाएं जब तक मसाला तेल ना छोड़ दे ।

  5. 5

    फिर उसमें राजमा डालें और साथ में जो पानी है वह भी डाल दें अब उसे 5 से 10 मिनट ढककर पकाएं।

  6. 6

    अब राजमा पककर तैयार हैं इसमें बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालकर इसे सजाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Agarwal
Priti Agarwal @cook_25505979
पर

कमैंट्स

Similar Recipes