गोभी ओर मखाने की ग्रेवी (gobhi aur makhane ki gravy recipe in Hindi)

Nilu Jha
Nilu Jha @cook_14421949
Madhubani

गोभी ओर मखाने की ग्रेवी (gobhi aur makhane ki gravy recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीमखाने
  2. 500 ग्रामगोभी
  3. 1/2 चम्मचपंचफोरन
  4. 1/3 चम्मचजीरा
  5. चुटकीभरहींग
  6. 2तेज पत्ता
  7. 2टमाटर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. आवश्यकतानुसारतेल
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मखाने को तल कर निकाल लेगें।

  2. 2

    अब गोभी को काट कर धो लेगें कढाई मे तेल गर्म करेंगे उसमे गोभी को तल कर निकाल लेगे।

  3. 3

    अब तेल में पंचफोरन जीराहींग ओर तेज पत्ता डाल कर भून लेगे अब इसमे टमाटर डाल देगे ओर थोड़ा सा नमक डाल देगे जब टमाटर पक जाऐ तो सारे मसाले डाल देगे कढाई छोरने तक भुन लेगे अब इसमे पानी डाल देगे ओर दो मिनट ओर भुन लेगे। जाऐ तो

  4. 4

    मसाले में गोभी ओर मखाने डाल देगे नमक डाल देगे ओर अच्छे से मिला देगे अब इसमे पानी डाल देगे ओर ढक कर पांच से सात मिनट पका लेगे।

  5. 5

    जब सब्जी पक जाऐ तो इसमे गरम मसाला डाल देगे ओर मिला देगें हमारी गोभी ओर मखाने की सब्जी बन कर तैयार है इसे रोटी चावल के साथ गर्मा गर्म सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilu Jha
Nilu Jha @cook_14421949
पर
Madhubani

Similar Recipes