मखाने की सब्जी (Makhane ki sabzi recipe in hindi)

Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
सासाराम बिहार
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
5 सेविंग
  1. 1 प्लेट मखान
  2. 2-3प्याज बारीक कटी हुई
  3. 1/2 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  4. 1/2 चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  5. थोड़ा सा धनिया पत्ता
  6. 1 चम्मचसोवा का पत्ता बारीक कटी हुई
  7. 2-3 चम्मचसरसों का तेल
  8. 1/4 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  11. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. 1/2 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  14. 1 कपटमाटर प्यूरी
  15. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मखाने को धीमी आंच पर 2 से 3 मिनट चलाते हुए भून ले उसके बाद गैस को बंद कर के प्लेट में निकाल ले।

  2. 2

    गैस पर कढ़ाई को चढ़ाएं उस में तेल डालें तेल गर्म होने पर जीरा डाल दे जीरा चटकने के बाद प्याज़ डालकर हल्का भूरा होने तक भून लें उसके बाद

  3. 3

    अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट डालकर 1 मिनट भूनें फिर कश्मीरी मिर्च पाउडर धनिया पाउडर जीरा पाउडर हल्दी पाउडर डालकर थोड़ा सा पानी डालकर 5 से 6 मिनट भुनें।

  4. 4

    फिर टमाटर के फ्यूरी डालकर मसाले के साथ 5से6 मिनट पका ले।

  5. 5

    अच्छे से फ्यूरी पक जाए तब एक से दो कप पानी डालें पानी में उबाल आते ही गरम मसाला पाउडर नमक हरा धनिया पत्ता सोवा पत्ता डालकर मिला दें।

  6. 6

    उबलते हुए कड़ी मैं मखाने को डालकर 2से3 मिनट पकाएं उसके बाद गैस को बंद कर दें

  7. 7

    मखाने के सब्जी को सर्विंग प्लेट में निकाल कर रोटी पराठा के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
पर
सासाराम बिहार

Similar Recipes