स्टफ्ड मिर्ची पकौड़े (Stuffed mirchi pakode recipe in hindi)

Mansi Verma
Mansi Verma @cook_25489239
Punjab
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2-3आलू
  2. 9-10मोटी मिर्च
  3. 6-7लहसुन कालिया
  4. 1 इंचअदरक टुकड़ा
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चमचकाली मिर्च
  7. 1 चमचसूखा धनिया पाउडर
  8. 1/2 चमचअजवाइन
  9. 2-3 कटोरीबेसन
  10. 1/2 लीटरतेल सरसो का

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को बाउल कर के पील कर ले और उसे मैश कर ले ।

  2. 2

    फिर उसमे अदरक, लहसुन, सारे मसाले डाल कर अच्छे से मिक्स करे और स्टफिंग तैयार कर ले ।

  3. 3

    दूसरी तरफ मोटी मिर्च को अंदर से बीज निकाल कर साफ कर लें । और उनमें बनाई हुई स्टफिंग डाल दे ।

  4. 4

    और बेसन से एक गाढ़ा पेस्ट बना लें । उसमे सारे बनाई हुई मिर्ची को डीप करे और तल लें । सुनहरा होने तक ।

  5. 5

    आपके मिर्च के पकौड़े त्यार है । गरमा गर्म परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mansi Verma
Mansi Verma @cook_25489239
पर
Punjab

Similar Recipes