स्पाइसी चिली पनीर (spicy chilli paneer recipe in Hindi)

Swapnali Vedpathak
Swapnali Vedpathak @cook_26111114
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्र

#sep
#AL
पनीर की बनी हुई सभी रेसिपी सबको पसंद आती है|बच्चे भी पसंद करते है|चाइनिस तो सबको और अच्छा लगता है|

स्पाइसी चिली पनीर (spicy chilli paneer recipe in Hindi)

#sep
#AL
पनीर की बनी हुई सभी रेसिपी सबको पसंद आती है|बच्चे भी पसंद करते है|चाइनिस तो सबको और अच्छा लगता है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15,20 मिनीट
2,3 लोग
  1. 1/4 कपमैदा
  2. 1/4कॉर्न फ़्लोर
  3. 1 चम्मच कटा हुआ लहसुन
  4. 1 चम्मचकटा हुआअदरक
  5. 3,4हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 150 ग्रामपनीर
  9. 1प्याज
  10. 1 शिमला मिर्च
  11. 1 चम्मचसोया सॉस
  12. 1 चम्मचचिली सॉस
  13. 1 चम्मच टोमेटो सॉस
  14. 1 चम्मचसिरका
  15. 2,3 चम्मचपानी
  16. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  17. स्वाद अनुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

15,20 मिनीट
  1. 1

    एक बाउल मे मैदा और कॉर्न फ्लोर डालकर उसमे लाल मिर्च पाउडर, नमक डालकर थीक बैटर बना दीजिए| पनीर के छोटे छोटे क्यूब बनाकर इस बैटर डीप कर के फ्राई कीजिए|

  2. 2

    अब कढाई मे तेल डालकर कटे हुएअदरक, लहसुन डाल दीजिए 1,2 सेँकेण्ड भुन लीजिए प्याज़ डालकर काली मिर्च का पाउडर हरी मिर्च डाल कर शिमला मिर्च डाल दीजिए 1 मिनीट भूने अब सोया सॉस,चिली सॉस, टोमाटोसॉस डाल कर अच्छे से मिक्स कीजिए|

  3. 3

    एक कप मे कॉर्नफ्लोर मे पानी डालके बैटर बना दीजिए| बैटर को कड़ाई मे डालकर अछे से मिक्स करके सिरका डाल कर मिक्स कीजिए अब उसमे फ्राई किए हुए पनीर डाल कर मिक्स कीजिए|

  4. 4

    अब तयार होगया पनीर चिली गरमा गरम |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Swapnali Vedpathak
Swapnali Vedpathak @cook_26111114
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्र
मुझे नयी नयी रेसिपी बनाना अच्छा लगता है | और खाना खिलाना और खाना भी पसंद करती हूँ|मै बहोत खुश हु की मुझे ये प्लेटफ्रॉम मिला...
और पढ़ें

Similar Recipes