ड्राई चिली पनीर(Dry chilli paneer recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#np3 चिली पनीर थिक ग्रेवी बनाया है मैने क्योंकि ये राइस या नूडल्स के साथ लन्च या डिनर में या स्नैक्स की तरह कभी भी खाया जा सकता है। और चाहे बच्चे हो या बड़े सभी को पसन्द आता हैं।

ड्राई चिली पनीर(Dry chilli paneer recipe in hindi)

#np3 चिली पनीर थिक ग्रेवी बनाया है मैने क्योंकि ये राइस या नूडल्स के साथ लन्च या डिनर में या स्नैक्स की तरह कभी भी खाया जा सकता है। और चाहे बच्चे हो या बड़े सभी को पसन्द आता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 या 4 लोग
  1. 1/4 कपकॉर्न फ्लोर / मक्के का आटा
  2. 2 टेबल स्पूनमैदा
  3. 1 टी स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  4. 1/2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूननमक
  7. 1/4 कपपानी
  8. 12क्यूब्स पनीर
  9. आवश्यकतानुसारतेल, तलने के लिए
  10. सॉस के लिए:
  11. 2 बड़े चम्मचतेल
  12. 2लहसुन, बारीक कटे हुए
  13. 1मिर्च, चिरी हुई
  14. 4 टेबल स्पूनहरा प्याज, बारीक कटा हुआ
  15. 1/2प्याज, परतें
  16. 1/2शिमला मिर्च, कटी हुई
  17. 1 टी स्पूनचिली सॉस
  18. 2 बड़े चम्मचटमाटर सॉस
  19. 2 टेबल स्पूनसिरका
  20. 2 बड़े चम्मचसोया सॉस
  21. 1/4 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  22. 1/4 टी स्पूनकाली मिर्च
  23. 1/4 टी स्पूननमक
  24. 1 टी स्पूनकॉर्न फ्लोर
  25. 2 टेबल स्पूनपानी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले, एक छोटे कटोरे में कॉर्न फ्लोर और मैदा लें।
    अब इसमें 1 टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट, मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, नमक मिलाएं।
    इसमें पानी मिला कर बिना गाँठ वाला बैटर (घोल) तैयार कर लें।
    अब पनीर के टुकड़े इसमें डालें और इनपर बैटर की परत समान रूप से लगायें।
    अब इन्हे मध्यम आँच पर गर्म तेल में डीप फ्राई करें।
    पनीर के सुनेहरा भूरा और कुरकुरा होने तक इसे बीच बीच में हिलाते रहें।
    फ्राई किये हुए पनीर को बहार निकालकर एक तरफ रख दें।

  2. 2

    एक बड़ी कढ़ाई में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करें और उसमें 2 लहसुन, 1 मिर्च और 2 टेबलस्पून हरा प्याज़ डालकर हल्का भूनें।
    अब इसमें प्याज़ और शिमला मिर्च डालकर तेज आँच पर भूनें।
    फिर 1 टीस्पून चिली सॉस, 2 टेबलस्पून टमाटर सॉस, 2 टेबलस्पून सिरका / सिरका और 2 टेबलस्पून सोया सॉस डालें।

  3. 3

    अब इसमें ¼ टीस्पून चिली पाउडर, ¼ टीस्पून काली मिर्च पाउडर और ¼ टीस्पून नमक मिलाएं।
    जब तक सॉस अच्छे से न मिल जाए इसे फ्राई करते रहें।
    अब 2 टेबलस्पून पानी में 1 टेबलस्पून कॉर्न फ्लोर मिला कर कॉर्न फ्लोर घोल तैयार कर लें।
    अब कॉर्न फ्लोर घोल को कढ़ाई में डाल कर लगातार मिलाते रहें।
    अब इसे तब तक फ्राई करते रहें जबतक कि सॉस चमकदार और गाढ़ा ना हो।
    अब इसमें फ्राई किये हुए पनीर और प्याज़ मिला दें और अच्छे से मिलाएं।
    और अब फ्राइड राइस के साथ चिली पनीर का आनंद लीजिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes